दहेज प्रताड़ना से तंग आकर आर्मी जवान की पत्नी ने दी जान, पति सहित चार गिरफ्तार

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में घरेलू प्रताड़ना और मानसिक उत्पीड़न से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है। मोहन नगर थाना क्षेत्र की रहने वाली 25 वर्षीय युवती प्रीति सिंह ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की और मृतका के पति समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस का कहना है कि लगातार पारिवारिक कलह और प्रताड़ना से तंग आकर प्रीति ने यह कदम उठाया।

28 अगस्त को थाना मोहन नगर में सूचना दर्ज कराई गई कि गेंदी डबरी वार्ड 13 निवासी प्रीति सिंह, पति मुकेश सिंह ने अपने ही घर में फांसी लगाकर जान दे दी। सूचना देने वाले प्रीति के ससुर आमेश्वर सिंह (63 वर्ष) पिता स्वर्गीय राम बडाई निवासी गेंदी डबरी वार्ड 13 ने थाने पहुंचकर पूरी जानकारी दी। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जांच की और मर्ग क्रमांक 52/2025 धारा 194 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। थाना प्रभारी ने वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की।

जांच में सामने आया सच पुलिस की गहन जांच में यह स्पष्ट हुआ कि मृतका प्रीति सिंह लंबे समय से मानसिक और पारिवारिक प्रताड़ना झेल रही थी। जांच के दौरान यह पाया गया कि उसके पति मुकेश कुमार सिंह, ससुर आमेश्वर सिंह, सास गिरिजा देवी और एक अन्य महिला योगिता दुबे द्वारा लगातार उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। पुलिस का कहना है कि घरेलू विवाद और निरंतर प्रताड़ना से परेशान होकर प्रीति ने आत्महत्या का फैसला लिया और अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी।

जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मर्ग को अपराध में तब्दील कर दिया और थाना मोहन नगर में अपराध क्रमांक 429/2025 धारा 108, 3(5) बीएनएस के तहत केस दर्ज किया गया। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए सभी आरोपियों की तलाश की और उन्हें हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपराध करने की बात स्वीकार की। इसके बाद चारों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *