सांसद बृजमोहन अग्रवाल की मांग लाई रंग : राजधानी में खुला सीबीएसई का क्षेत्रीय कार्यालय, अब छात्रों को नहीं जाना पड़ेगा भुवनेश्वर

Featured Latest खरा-खोटी

रायपुर : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को सीबीएसई (सीबीएसई) का क्षेत्रीय कार्यालय की सौगात मिल गई है. अब छत्तीसगढ़ के विद्यार्थियों और स्कूल प्रबंधन को सीबीएसई (केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड) से संबंधित कार्यों के लिए भुवनेश्वर नहीं जाना पड़ेगा. अभी तक छत्तीसगढ़ के विद्यार्थी, विशेषकर बस्तर और सरगुजा जैसे सुदूरवर्ती अंचलों के बच्चे और स्कूल प्रबंधन  अपने कार्यों के समाधान के लिए भुवनेश्वर (ओडिशा) स्थित सीबीएसई कार्यालय पर निर्भर थे. इससे उन्हें समय, धन और श्रम तीनों की हानि उठानी पड़ती थी, जिससे अब छुटकारा मिल जाएगा.

रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल की पहल लाई रंग

दरअसल, रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान से लगातार संवाद के साथ ही पत्र लिखकर और व्यक्तिगत मुलाकातों के माध्यम से छत्तीसगढ़ में सीबीएसई कार्यालय स्थापित करने की मांग की थी, जिसके चलते रायपुर में सीबीएसई का क्षेत्रीय कार्यालय खुल गया है.

इस अवसर पर सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा है कि यह कार्यालय छत्तीसगढ़ की शिक्षा व्यवस्था में एक बड़ा सकारात्मक बदलाव लाएगा. अब राज्य के विद्यार्थियों को किसी अन्य राज्य पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा. रायपुर में ही उनकी समस्याओं का त्वरित समाधान मिलेगा. यह कदम छत्तीसगढ़ के शैक्षिक उत्थान की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *