प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना से कौन्दकेरा के कुंज लाल मण्डल को मिली बड़ी राहत

Featured Latest खरा-खोटी

सौर ऊर्जा से बिजली बिल शून्य, अतिरिक्त आय भी अर्जित

रायपुर : फिंगेश्वर विकासखंड के ग्राम कौन्दकेरा निवासी श्री कुंज लाल मण्डल ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का लाभ उठाते हुए अपने घर में 3 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल सिस्टम स्थापित किया है। इस पहल से उनका मासिक बिजली बिल पूरी तरह शून्य हो गया है और वे अब अतिरिक्त उत्पादित बिजली को शासन को बेचकर आय भी अर्जित कर रहे हैं।

सोलर सिस्टम की कुल लागत लगभग 2 लाख रुपये रही, जिसमें से 78 हजार रुपये की सब्सिडी केंद्र सरकार द्वारा और 30 हजार रूपए राज्य सरकार द्वारा प्रदान की गई। पूरी प्रक्रिया को ऑनलाइन पोर्टल और तकनीकी सहायता के माध्यम से पारदर्शी बनाया गया। पहले श्री मण्डल हर माह 2500 से 3000 रुपये तक का बिजली बिल चुकाते थे, लेकिन अब सूरज की रोशनी उन्हें ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के साथ आर्थिक मजबूती भी दे रही है।

उन्होंने कहा कि अब सूरज की रोशनी सिर्फ़ घर को रोशन ही नहीं करती, बल्कि बिजली बिल से भी राहत देती है। यह योजना हमारे जैसे मध्यम वर्गीय ग्रामीण परिवारों के लिए वरदान है। जिला कलेक्टर ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि जिले के अन्य ग्रामीणों को भी इस योजना से प्रेरणा लेनी चाहिए, ताकि वे ऊर्जा के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में हमारे राज्य में सतत विकास और पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिल रहा है। जिसका लाभ आम नागरिकों को मिल रहा है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *