लापता उपसरपंच की नदी में मिली लाश, गला घोंटकर हत्या के बाद पुल से फेंका था शव, सरपंच पति समेत 9 गिरफ्तार 

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

सक्ती : छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के करही में उपसरपंच महेन्द्र बघेल के हत्या की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है, सरपंच पति राजकुमार साहू समेत 9 लोगों को पुलिस ने हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। कातिलों ने हत्या के बाद सबूत छुपाने लाश को महानदी नदी में फेंक दिया था, वही पुलिस, गोताखोर कि टीम द्वारा 48 घंटे लगातार आपरेशन चलाकर उपसरपंच महेन्द्र बघेल के शव को माजरकुंद साराडीह बैराज क्षेत्र से खोज निकाला है।

गौरतलब हो कि करही गांव में उपसरपंच महेंद्र बघेल शनिवार रात करीब 9 बजे संदिग्ध परिस्थितियों में अचानक गायब हो गए। इस रहस्यमयी घटना से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। वही महेन्द्र बघेल को लास्ट बार सरपंच पति राजकुमार साहू के घर तरफ जाते देखा गया था जिसके आधार पर रविवार को ही सरपंच पति राजकुमार साहू व उनके साथियों को पुलिस उठाकर पुछताछ कर रही थी। पहले पुलिस को तरह-तरह से गुमराह करने कि कोशिश कि गई, फिर सभी के बातों को क्राश चेक करने के बाद पुलिस ने सख्ती से पुछताछ कि तो तब सरपंच पति राजकुमार साहू ने अपने बाकि साथियों के साथ मिलकर में हत्या की बात कबुली है।

उपसरपंच को शराब पार्टी के बहाने स्कूल परिसर में बुलाया गया जहां पंचायत के कार्यों को लेकर विवाद होने पर गला दबाकर हत्या करना बताया जा रहा है। वही लाश को छुपाने के नियत से महानदी में फेकना बताया है। वही उपसरपंच महेन्द्र बघेल के शव को ढूंढने के लिये वृहद् रुप से आपरेशन दो दिनों से चलाया जा रहा था। महानदी के चप्पे-चप्पे में पुलिस और गोताखोर की टीम द्वारा ड्रोन कैमरा समेत आधुनिक तकनीक से शव के खोजबीन में जुटी थी। इसी बीच कल रात 12 बजे 48 घंटे के बाद उपसरपंच महेन्द्र बघेल के शव SDRF को माजरकुंद साराडीह बैराज क्षेत्र में मिल गया हैं,  जिसकी पहचान कपड़ो से हो गई है। वही आज सुबह शव को पोस्टमार्टम कराकर मर्ग पंचनामा कि कार्यवाही की जायेगी।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *