कोंडागांव। छत्तीसगढ़ के कोंडागांव के केशकाल विधान सभा के ग्राम ईरागांव से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां पुराने जमीनी विवाद ने साल दर साल पनपती रंजिश ने खूनी मोड़ ले लिया है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
दरअसल, चाचा लच्छन मंडावी के द्वारा बार- बार जमीनी विवाद करने से परेशान 2 भाइयों ने अपने ही चाचा के हत्या की साजिश रची दी। 2 सितंबर को मृतक किसी कार्य से घर से बाहर था, जैसे ही आरोपियों ने अपने चाचा को अकेला पाया उसकी हत्या कर दी। इस सम्बंध में 4 सितंबर को मृतक लच्छन मंडावी के परिजनों ने इरागांव थाने मे पहुंच कर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। साथ ही हत्या की आशंका भी जताई गई। इरागांव पुलिस पतासाजी कर ही रही थी कि अगली सुबह गांव के पास बारदा नदी के किनारे लच्छन मंडावी की लाश देखी गई। जैसे ही इरागांव पुलिस को घटना की सूचना मिली उन्होंने तत्काल घटनास्थल पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवाया।
परिजनों ने भतीजे पर जताया शक
जब पुलिस द्वारा इस मामले में परिजनों व गांव के लोगों से पूछताछ कि गई तो पता चला कि मृतक व उसके बड़े भाई लखमू मंडावी के बीच लबे समय से जमीन विवाद चल रहा था। परिजनों ने सन्देह जताया कि उसके भतीजे रामचरण और सरवन मंडावी के द्वारा ही हत्या की गई है। जब पुलिस ने दोनों संदेहियों को हिरसत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने अपराध करना कुबूल करते हुए बताया कि आपसी रंजिश के चलते उन्होंने धारदार हथियार से अपने चाचा की हत्या की है। इस बात का पता न लगे इसलिए दूर ले जाकर नदी में फेंक दिया था। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।