गरियाबंद मुठभेड़ में 5.22 करोड़ के इनामी 10 नक्सली ढेर, सीसी मेंबर बालकृष्ण भी मारा गया, एके-47 समेत कई हथियार बरामद

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

गरियाबंद : छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में गुरुवार को सुरक्षाबलों ने 10 खूंखार नक्सलियों को मार गिराया. सभी 10 नक्सलियों को मिलाकर 5.22 करोड़ रुपये का इनाम था. इनमें सेंट्रल कमेटी मेंबर मोडेम बालाकृष्णा उर्फ मनोज भी शामिल है. इनके पास से एके-47 समेत कई हथियार बरामद किए गए हैं. ये मुठभेड़ गरियाबंद जिले के मैनपुर पुलिस थाने क्षेत्र के अंतर्गत राजाडेरा-मटाल पहाड़ियों के बीच हुई.

संयुक्त सुरक्षाबलों ने की कार्रवाई

रायपुर आईजी अमरेश मिश्रा ने बताया कि गरियाबंद पुलिस को राजाडेरा-मटाल की पहाड़ियों में नक्सलियों के छिपे होने की सूचना मिली थी. इसके बाद गरियाबंद पुलिस की ई-30, एसटीएफ, सीएएफ और कोबरा 207 ने मिलकर संयुक्त कार्रवाई की. सुरक्षाबलों ने बुधवार यानी 10 सितंबर को सुरक्षाबल घटनास्थल की ओर रवाना हुए. इसके एक दिन बाद यानी 11 सितंबर को सुरक्षाबलों से हथियार छुड़ाने के मकसद से नक्सलियों ने फायरिंग कर दी.

इसके जवाब में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों को मुहंतोड़ जवाब दिया. दोनों ओर फायरिंग शुक्रवार सुबह 8 बजे तक जारी रही. इस एनकाउंटर में 10 नक्सलियों को मार गिराया. इनमें 6 पुरुष और 4 महिला नक्सली शामिल हैं.

नक्सलियों के पास से 10 हथियार बरामद

गरियाबंद मुठभेड़ में मारे गए नक्सलियों के पास से 10 हथियार बरामद किए गए हैं. इनमें इंसास राइफल, एके-47, एसएलआर के साथ-साथ ग्रेडेड हथियार मिले हैं. इसके अलावा भारी मात्रा में नक्सल सामग्री भी मिली है.

मुठभेड़ में ये नक्सली मारे गए

गरियाबंद मुठभेड़ में 10 खूंखार नक्सली मारे गए. इनमें मनोज उर्फ मोडेम बालाकृष्णन उर्फ भास्कर उर्फ बालन्ना (सेन्ट्रल कमेटी सदस्य), प्रमोद उर्फ पाण्डू उर्फ अलवाल चन्द्रहास उर्फ पण्डरन्ना उर्फ चन्द्रन्ना उर्फ वासु उर्फ प्रेमदादा (ओडिशा राज्य कमेटी सदस्य), विमल उर्फ मंगन्ना उर्फ सुरेश उर्फ जैदी वेंकटी (ओडिशा राज्य कमेटी सदस्य/ टेक्निकल टीम प्रभारी), समीर (कंपनी 06 सदस्य), रजीता पति डमरू (पीपीसीएम), वनीला (पीएम), सीमा उर्फ भीमे (एसडीके एसीएम), विक्रम पत्नी नंदे उर्फ मंजु उर्फ रीना (एसीएम), उमेश पिता सुकनू (एसडीके एसी- डिप्टी कमाण्डर) और बिमला (बीबीएम डिवीजन पीएम) शामिल थे.

ऑपरेशन के 48 घंटे बाद जवान लौटे

नक्सल ऑपरेशन के 48 घंटे बाद जवान लौट आए हैं. जवानों का कहना है कि ऑपरेशन बहुत कठिन था. नक्सलियों के शवों को घटनास्थल से गरियाबंद लाया गया है. हथियारों को सुरक्षाबलों ने अपने कब्जे में ले लिया है.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *