दोहरे हत्याकांड का फरार आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला आरोपियों का जुलुस

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

राजनांदगांव। जिले के बजरंगपुर नवागांव में 7 सितंबर को हुई दोहरे हत्या की घटना में पुलिस ने आज फरार आरोपी शेख रेहान (19 वर्ष) को दुर्ग से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपी ने घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार की। पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में इस्तेमाल बैसबॉल डंडा, मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद किया। इस गिरफ्तारी के साथ अब तक कुल 11 आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि अन्य फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

जानकारी के अनुसार, 7 सितंबर को बजरंगपुर नवागांव में पुरानी रंजिश के चलते घटना हुई थी। पृथ्वी भट्ट अपने साथियों के साथ पीड़ित के घर घुसा और पीड़ित की मां व बहन पर अश्लील गालियां दी तथा जान से मारने की धमकी दी। जब घर वाले और पड़ोसी बीच-बचाव के लिए आए, तो आरोपियों ने राकेश ढीमर और पीड़ित के पिता किशन राजपूत पर धारदार चाकू और बेसबॉल डंडे से प्राणघातक हमला किया। इस हमले में राकेश ढीमर की मौके पर ही मौत हो गई और किशन राजपूत उपचार के दौरान चल बसा। वहीं, आशीष ठाकुर को सिर में चोट लगी।

घटना की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 296, 333, 189(4), 191(2), 191(3), 103(1), 109(1) बीएनएस, 25 एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। पहले ही पृथ्वी भट्ट, विमल कुमार यादव, शेख खान उर्फ सोनू, मोहम्मद अहमद, जीतु उर्फ जीत साहू, तौसिफ रजा, शेख रजा उर्फ रजक, रितिक भट्ट और दो नाबालिग आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके थे।

फरार आरोपी शेख रेहान की गिरफ्तारी

मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने शेख रेहान को दुर्ग से गिरफ्तार किया। पूछताछ में शेख रेहान ने घटना में शामिल होने और हमला करने की बात स्वीकार की। पुलिस ने उसके कब्जे से बैसबॉल डंडा, मोटरसाइकिल और मोबाइल बरामद कर लिया। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। पुलिस ने गिरफ्तारी के बाद आरोपियों का शहर में जुलूस भी निकाला। इस कार्रवाई से क्षेत्रवासियों में पुलिस की सक्रियता और सुरक्षा के प्रति भरोसा बढ़ा है। पुलिस ने कहा कि फरार आरोपियों की तलाश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *