पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, देशी कट्टा और कारतूस के साथ दो बदमाश गिरफ्तार

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

रायपुर। राजधानी रायपुर में एक बार फिर आपराधिक वारदात ने पुलिस और शहरवासियों को हिला दिया है। आमानाका थाना क्षेत्र के तेंदुआ इलाके में हुए जानलेवा हमले के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे से लोहे का पाइप, देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 109, 3(5) बीएनएस, 25 और 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है।

14 सितंबर की रात लगभग 11 बजे प्रार्थी प्रकाश साहू का पुत्र अजय साहू उर्फ जागेश्वर साहू अपने दोस्तों अजय वर्मा, अच्छु उर्फ चिचड, गोलू उर्फ मण्डला और राजू धृतलहरे के साथ घूमने निकला था। कुछ देर बाद अजय का दोस्त विकास वर्मा ने प्रकाश साहू को सूचना दी कि अजय गंभीर रूप से घायल अवस्था में राम टीएमटी, तेंदुआ के पास पड़ा है। उसे तत्काल बीरगांव स्थित अस्पताल ले जाया गया। अजय के सिर पर गंभीर चोट थी और वह बेहोश था। परिजनों को शक हुआ कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या की नीयत से उसके सिर पर वार किया है। इसी आधार पर आमानाका थाना में अपराध क्रमांक 310/25 दर्ज किया गया।

घटना को गंभीर मानते हुए पुलिस उपमहानिरीक्षक एवं एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल आरोपियों की तलाश करने के निर्देश दिए। इसके बाद एण्टी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना आमानाका की संयुक्त टीम बनाई गई। टीम ने पीड़ित अजय के दोस्तों से पूछताछ की और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण किया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले गए और मुखबिरों की मदद से तकनीकी जांच भी की गई। इसी दौरान पुलिस को आरोपियों के संबंध में महत्वपूर्ण सुराग मिले।

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दो आरोपियों- सोहेल राणा (18 वर्ष) निवासी हीरापुर ढांचा थाना कबीरनगर और दिलशाद अंसारी (21 वर्ष) निवासी धनेली, थाना विधानसभा—को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि घटना की रात उनका अकस्मात सामना अजय साहू और उसके दोस्तों से हो गया था। किसी बात पर विवाद बढ़ गया और हाथापाई की नौबत आ गई। इस दौरान आरोपियों ने डराने के लिए अपने पास रखा देशी कट्टा निकाल लिया। अजय के दोस्त वहां से भाग गए, जबकि अजय मौके पर रह गया। इसके बाद आरोपियों ने लोहे के पाइप से अजय के सिर पर वार किया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस ने घटना में प्रयुक्त लोहे का पाइप, एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और मोटरसाइकिल जब्त कर लिया है। फिलहाल दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *