सुकमा मुठभेड़ में 5 लाख ईनामी महिला माओवादी ढेर, हथियार-बारूद बरामद

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में गुरुवार सुबह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ में बड़ा सफलता हाथ लगी है। जिले की मलांगीर एरिया कमेटी (ACM) की सक्रिय महिला माओवादी बूस्की नुप्पो मारी गई। उस पर सरकार ने 5 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। घटना स्थल से सुरक्षा बलों ने 315 बोर रायफल, कारतूस, विस्फोटक सामग्री और नक्सली साहित्य बरामद किया है।

सुकमा पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि 18 सितंबर की सुबह थाना गादीरास क्षेत्र के गुफड़ी और पेरमापारा के बीच घने जंगल और पहाड़ी इलाकों में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इस आधार पर डीआरजी (जिला रिजर्व गार्ड) की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। ऑपरेशन के दौरान सुबह से ही नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। काफी देर तक दोनों ओर से गोलियां चलती रहीं। इसके बाद जब मुठभेड़ स्थल की तलाशी ली गई, तो वहां से एक महिला माओवादी का शव हथियार सहित बरामद हुआ।

मृत महिला नक्सली की पहचान बूस्की नुप्पो (35 वर्ष), निवासी रेवाली, थाना अरनपुर, जिला दंतेवाड़ा के रूप में हुई है। वांटेड माओवादी पर दर्ज थे कई मामले पुलिस ने बताया कि बूस्की नुप्पो मलांगीर एरिया कमेटी (ACM) की सक्रिय सदस्य थी और लंबे समय से पुलिस के लिए सिरदर्द बनी हुई थी। उस पर सुकमा और दंतेवाड़ा जिले में कुल 09 गंभीर मामले दर्ज थे। इनमें थाना अरनपुर के 7, थाना कुंआकोंडा का 1 और थाना गादीरास का 1 मामला शामिल है। बूस्की नुप्पो पर पुलिस और सुरक्षाबलों पर हमला, विस्फोटक सामग्री रखने, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और ग्रामीणों को हिंसा के लिए उकसाने जैसे गंभीर आरोप थे।

बरामद हथियार और विस्फोटक सामग्री

पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और नक्सली सामग्री बरामद की है। इनमें 315 बोर रायफल – 01 नग 315 बोर रायफल कारतूस – 05 नग वायरलेस सेट – 01 नग डेटोनेटर – 08 नग कोर्डेक्स वायर – लगभग 10 मीटर जिलेटिन रॉड – 04 नग पिट्ठू – 01 नग बारूद और विस्फोटक रेडियो बंडा – 01 नग नक्सली साहित्य और अन्य दैनिक उपयोग की वस्तुएं इन सामग्रियों से यह स्पष्ट है कि नक्सली किसी बड़ी वारदात की तैयारी में थे, लेकिन सुरक्षाबलों की तत्परता से उनकी योजना धरी की धरी रह गई।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *