राहुल गांधी की पीसी पर सीएम साय ने साधा निशाना , बोले ‘कांग्रेस के पक्ष में नतीजे अच्छे नहीं आते तो सवाल खड़े करती है…’

Featured Latest खास खबर छत्तीसगढ़ बड़ी खबर राजनीती

रायपुर : कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज ‘वोट चोरी पर’ दूसरी बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जहां राहुल गांधी ने 31 मिनट के प्रेजेंटेशन में वोट चोरी के आरोप लगाए और सबूत दिखाने का दावा किया. वहीं सीएम विष्णु देव साय ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस के पक्ष में नहीं आता तो सवाल खड़ा करती है.

राहुल गांधी की पीसी पर सीएम साय ने साय ने कसा तंज

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने आज ‘वोट चोरी पर’ दूसरी बार प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जिसे लेकर सीएम ने राहुल गांधी की पीसी को लेकर सीएम ने कहा कि कांग्रेस अपने लंबे समय के शासनकाल में जनता का विश्वास खो चुकी है. आज वे सीमित हो गए, मुद्दा विहीन हो गए हैं. उनके पक्ष में कुछ अच्छा होता है तो वे प्रश्न खड़ा नहीं करते. मतदाता सूची में भी प्रश्न खड़ा करते हैं ये उनकी स्थिति को बताता है. कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है.

ये मंदबुद्धि बालक सबको डूबाएगा – पुरंदर मिश्रा

वहीं बीजेपी विधायक पुरंदर मिश्रा ने भी राहुल गांधी पर पलटवार किया है, उन्होंने कहा कि- जो नेता आलू से सोना बनाने की बात कर सकता है. वह कुछ भी बात को बोल सकता है. ये मंदबुद्धि बालक सबको डूबाएगा. कांग्रेस के पास जो बचा है वह भी स्वाहा हो जाएगा.

राहुल गांधी ने लगाए वोट चोरी के आरोप

प्रेस कॉन्फ्रेंस की शुरुआत राहुल गांधी ने एक बार फिर वोट चोरी के आरोपों से की. राहुल ने कहा, “मैं पुख्ता सबूतों के आधार पर कह सकता हूं कि देश का दलित और ओबीसी इनके निशाने पर है. मुझे अपने देश और संविधान से प्यार है और इसक रक्षा करूंगा. कर्नाटक के आलंद में 6018 वोट काटे गए. यहां किसी ने 6,018 वोट डिलीट करने की कोशिश की. हम नहीं जानते कि 2023 चुनाव में कितने वोट डिलीट किए गए, लेकिन यह संख्या 6,018 से कहीं ज्यादा थी.”

राहुल गांधी ने आगे कहा, “वहां एक बूथ-लेवल अफसर ने देखा कि उसके चाचा का वोट ही डिलीट हो गया है. उसने जांच की कि उसके चाचा का वोट किसने डिलीट किया, तो पता चला कि पड़ोसी ने डिलीट किया है. जब पड़ोसी से पूछा तो उसने कहा कि मैंने कोई वोट डिलीट नहीं किया. इसका मतलब है कि जिसका वोट डिलीट हुआ और जिसे डिलीट कराने वाला बताया गया. उन दोनों को कुछ पता नहीं था. वास्तव में किसी और ताकत ने सिस्टम को हाईजैक करके ये वोट डिलीट किए.”

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *