पुलिस ने पकड़ा नोटों का जखीरा : दो स्कार्पियो में मिले 6 करोड़ से ज्यादा की नकदी, 4 आरोपी गिरफ्तार

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

दुर्ग। पुलिस ने चेकिंग के दौरान नोटों की बड़ी खेप पकड़ने में कामयाबी पाई है. रायपुर से गुजरात जा रही महाराष्ट्र पासिंग गाड़ी से पुलिस ने 6 करोड़ 60 लाख रुपए नगद बरामद किए हैं. गाड़ी में सवार 4 व्यक्तियों से पूछताछ की जा रही है.

जानकारी के अनुसार, कुम्हारी थाने के अंतर्गत पुलिस ने आज सुबह जांच के दौरान महाराष्ट्र पासिंग दो स्कार्पियों गाड़ी से बड़ी मात्रा में नोट मिले. इस संबंध में गाड़ी में सवार लोगों जानकारी मांगी गई तो वे कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए. बड़ी खेप में गाड़ी से नोट मिलने की सूचना मिलते ही मौके पर डीएसपी अलेक्जेंडर किरो के साथ कुम्हारी टीआई जनक कुर्रे पहुंच गए. पुलिस पकड़े गए लोगों से नोट के संबंध में पूछताछ कर रही है.

हवाला का है पैसा

जानकारी के अनुसार, बड़ी मात्रा में मिले नोटों के साथ पकड़े गए चारों व्यक्ति मूलत: गुजरात के रहने वाले हैं. चारों शख्स इन नोटों को ऊपर से मिलने वाले निर्देश पर रायपुर से गुजरात जाते समय बीच रास्ते में बांटते हुए जाते. नोट के संबंध में कोई दस्तावेज नहीं दिखाए जाने से इस बात की पूरी आशंका है कि यह पैसा हवाला का है, जिसे अलग-अलग जगह खपाया जाने वाला था.

आयकर की भी टीम पहुंची

रायपुर से गुजरात जा रहे लोगों से बड़ी मात्रा में नोट मिलने की पुलिस से मिली सूचना के बाद आयकर विभाग की भी टीम मौके पर पहुंच चुकी है. दो गाड़ियों में आयकर विभाग के अधिकारी पूछताछ करने के लिए कुम्हारी थाना पहुंचे हैं. आयकर विभाग की टीम नोट से स्त्रोत के साथ-साथ इसे कहां पहुंचाया जाना था, इसकी पड़ताल करेगी.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *