नारायणपुर : छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाए जा रहे हैं, इसी बीच नारायणपुर के अबूझमाड़ में महाराष्ट्र-छत्तीसगढ की सीम पर सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. जिसमें 2 नक्सली ढेर हो गए हैं. अब तक की सर्चिंग कार्यवाही में मुठभेड़ स्थल से 2 नक्सलियों के शव हथियार समेत बरामद किया गया है. सर्च अभियान अभी भी लगातार जारी है.
सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, 2 नक्सली ढेर
दोनों नक्सली कैडरों के शवों की शिनाख़्त से संबंधित कार्यवाही जारी है. मुठभेड़ स्थल से AK-47 रायफल सहित अन्य हथियार तथा भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, माओवादी साहित्य, प्रचार-प्रसार सामग्री एवं दैनिक उपयोग की वस्तुएँ बरामद की गई हैं.