आदिवासी छात्रा से गैंगरेप मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, तीन आरोपी गिरफ्तार

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

कवर्धा :  कवर्धा में आदिवासी छात्रा से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 36 घंटे के भीतर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों को घटनास्थल ले जाकर पूरी वारदात का रिक्रिएशन करवाया.

आदिवासी छात्रा से गैंगरेप के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार

कवर्धा में आदिवासी छात्रा से गैंगरेप मामले में पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद आज पुलिस ने आरोपियों को घटनास्थल ले जाकर पूरी वारदात की रिक्रिएशन करवाया. आरोपियों ने मौके पर बताया कि पीड़िता कहां बैठी थी, वे किस मोटरसाइकिल से पहुंचे और किस तरह उसे बहलाकर मोटरसाइकिल पर बैठाया.

पुलिस ने रिक्रिएट कराया सीन

साथ ही यह भी बताया कि किस स्थान पर ले जाकर घटना को अंजाम दिया गया. इस दौरान पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह स्वयं मौजूद रहे. उनके साथ अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी और जांच टीम भी मौके पर रही. पुलिस का कहना है कि रिक्रिएशन से जांच को मजबूती मिलेगी और न्यायिक प्रक्रिया में यह अहम सबूत साबित होगा. फिलहाल तीनों आरोपी पुलिस हिरासत में हैं और उनसे पूछताछ जारी है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल 24 सितंबर की रात कवर्धा सिटी कोतवाली क्षेत्र में छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म हुआ था. घटना के बाद इलाके में जबरदस्त आक्रोश फैल गया और आदिवासी समाज सड़क पर उतर आया. विरोध प्रदर्शनों और जनाक्रोश के बीच पुलिस पर दबाव बढ़ा और लगातार सर्चिंग के बाद तीनों आरोपियों को धर दबोचा गया. सूत्रों के मुताबिक गिरफ्तार युवक कवर्धा के ही निवासी और आदतन अपराधी हैं. जिसमें दो मुस्लिम युवकों के साथ कुल तीन लोग गिरफ्तार कर लिए गए है जो जानकारी मिल रहे उसके अनुसार उन्होंने जुर्म को कबूल भी कर लिया है.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *