सिलतरा प्लांट हादसा : 6 मजदूरों की मौत, दर्जनों दबे, सीएम विष्णुदेव साय ने जताई संवेदना

Featured Latest खास खबर छत्तीसगढ़ बड़ी खबर राजनीती

रायपुर :  सिलतरा औद्योगिक क्षेत्र में निर्माणाधीन प्लांट में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। अचानक प्लांट का हिस्सा गिर जाने से कई मजदूर मलबे में दब गए। अब तक 6 मजदूरों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि दर्जनों अभी भी मलबे में दबे बताए जा रहे हैं। रेस्क्यू टीम मौके पर लगातार अभियान चला रही है।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूर निर्माणाधीन हिस्से में काम कर रहे थे। अचानक भारी भरकम सिल्ली गिरने से वहां अफरातफरी मच गई। दर्जनों मजदूर दब गए। 6 मजदूरों की लाशें श्री नारायणा अस्पताल लाई गई हैं, जबकि आधा दर्जन से ज्यादा घायलों को शहर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

सीएम विष्णुदेव साय ने हादसे पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा “यह बेहद दुखद है। ईश्वर मृत आत्माओं को शांति दे और घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। सरकार हर संभव मदद करेगी।”

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *