महासमुंद : पुलिस ने सायबर सेल और थाना खल्लारी की संयुक्त कार्रवाई में मोटरसायकल चोरी करने वाले 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से विभिन्न कंपनियों की 11 मोटरसायकलें बरामद की गईं, जिनकी कुल कीमत करीब 3 लाख 95 हज़ार रुपये आँकी गई है।
दरअसल, 20 सितंबर को खल्लारी मंदिर से एक युवक की मोटरसायकल चोरी हो गई थी। पीड़ित ने थाना खल्लारी में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस की टीम ने जब मामले की जांच शुरू की तो मुखबिर से सूचना मिली कि झलप चौक, बागबाहरा में कुछ लोग चोरी की बाइक बेचने के फिराक में खड़े हैं।
सूचना के आधार पर पुलिस मौके पर पहुँची और 03 लोगों को हिरासत में लिया। पूछताछ में उन्होंने चोरी की वारदातों को कबूल कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों में बुधराम सिन्हा उर्फ बुधारू, निवासी रायपुर, गैंदलाल दीवान, निवासी अरंड, महासमुन्द, धनेश राम दीवान, निवासी अरंड, महासमुन्द के नाम शामिल है|
आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे पिछले कुछ समय से खल्लारी मेला स्थल, खल्लारी चौक, चरौदा और आसपास के इलाकों से बाइकों की चोरी कर रहे थे। बरामद गाड़ियों में हीरो डिलक्स, स्प्लेंडर, ग्लैमर, प्लेटिना और एक स्कूटी शामिल हैं।” “फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। महासमुन्द पुलिस की इस कार्रवाई से लगातार हो रही बाइक चोरी की घटनाओं पर रोक लगने की उम्मीद है।
