जगदलपुर : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा बस्तर संभाग मुख्यालय जगदलपुर पहुंचे जहां पर मां दंतेश्वरी एयरपोर्ट पर भाजपाइयों और अधिकारियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके पश्चात उपमुख्यमंत्री ने जगदलपुर के मां दंतेश्वरी मंदिर पहुंच कर पूजा अर्चना की । उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित के प्रस्तावित जगदलपुर प्रवास को लेकर तैयारियों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
इससे पहले उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बस्तर दशहरा के मुरिया दरबार में शामिल होने के लिए आगामी 4 अक्टूबर को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जगदलपुर पहुंचेंगे। जहां वह बस्तर दशहरा के मांझी ,चालाकी , गायता, पुजारी एवं अन्य लोगों से चर्चा करेंगे।
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने बताया कि केंद्रीय गृहमंत्री लालबाग मैदान में आयोजित स्वदेशी मेले का भी अवलोकन करेंगे। नक्सलियों के आत्म समर्पण के प्रस्ताव पर विजय शर्मा ने कहा कि यदि नक्सली लीडर हथियार छोड़ कर मुख्यधारा में शामिल होना चाहिए हैं तो सरकार रेड कार्पेट बिछाकर उनका स्वागत करने को तैयार है। लेकिन यह काम नक्सली लीडर शीघ्र ही करें ।