रायपुर / अभनपुर : राजधानी रायपुर के अभनपुर के राखी थाना क्षेत्र में तालाब में डूबने से एक नाबालिग की मौत हो गई है। मृतक तालाब में नहाने गया था, इसी दौरान वह डूब गया। सुचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाकर पोस्टमॉर्टेम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक 17 वर्षीय नाबालिग टिकेश्वर ध्रुव मिर्गी की बीमारी से पीड़ित था। आशंका जताई जा रही है कि नहाते समय मिर्गी का दौरा पड़ने के कारण वह पानी में डूब गया। घटना की सूचना मिलते ही SDRF की टीम मौके पर पहुंची और लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद युवक के शव को तालाब से बाहर निकाला गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।