रायपुर : राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज के बॉयज हॉस्टल में जमकर हंगामा हुआ. देर रात 40 से 50 अज्ञात युवकों ने हॉस्टल में जबरन घुसकर छात्रों के साथ मारपीट की. वे हॉकी स्टिक, तलवार, चाकू, लकड़ी, ईट, पत्थर लेकर मारने के लिए पहुंचे थे.
इसमें किसी का हाथ टूटा तो किसी का सिर फूटा है. कुछ छात्रों का अस्पताल में इलाज चल रहा हैं. वहीं इस घटना से नाराज होकर हॉस्टल के छात्रों ने सरस्वती नगर का घेराव किया. जिसके बाद पुलिस रात से ही गुंडों की तलाश में जुट गई है.