रायपुर : निलंबित आईएएस और पूर्व सीएम भूपेश बघेल की उपसचिव रही सौम्या चौरसिया के खिलाफ ईओडब्लू ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में 8,000 पन्नों का चालान पेश किया है. सौम्या पर 50 करोड़ की अवैध संपत्ति का आरोप लगाया गया है. ईओडब्लू ने इसे अब तक का सबसे बड़ा डिस्प्रोपोर्स्टिनेट एसेट्स केस बताया है.
ईओडब्लू ने सौम्या चौरसिया के खिलाफ पेश की चार्जशीट
आय से अधिक संपत्ति के मामले में सौम्या चौरसिया के ईओडब्लू ने लगभग 8,000 पन्नों का चालान पेश किया है. चालान में सौम्या चौरसिया पर 45 बेनामी संपत्तियों में निवेश का खुलासा हुआ है. कुल वैध आय सिर्फ 2.51 करोड़ और अवैध कमाई करीब 50 करोड़ बताया गया है. चालान में यह भी बताया गया है कि 2019 से 2022 के बीच सबसे ज्यादा अवैध निवेश किया गया है.
कोल लेवी मनी लांड्रिंग मामले में हुई थी गिरफ्तारी
बता दें कि पूर्व सीएम भूपेश बघेल की उप सचिव रही सौम्या चौरसिया 450 करोड़ के कोल लेवी मनी लांड्रिंग मामले में पहले ईडी और फिर ईओडब्लू ने गिरफ्तार किया था. करीब दो साल तक जेल में रहने के बाद सौम्या चौरसिया तीन माह पहले ही जमानत पर रिहा हुईं. सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर सौम्या चौरसिया छत्तीसगढ़ से बाहर बैंगलुरु में रह रही हैं और वहीं से पेशियों में आ रही है.
