धनतेरस पर खूब बरसा पैसा, छत्तीसगढ़ में 10 हजार से ज्यादा गाड़ियां बिकीं, 2000 करोड़ से ज्यादा का हुआ व्यापार

Featured Latest आसपास छत्तीसगढ़ प्रदेश

रायपुर : धनतेरस पर शनिवार को राजधानी रायपुर के साथ प्रदेशभर के बाजारों में सुबह से लेकर देर रात तक जमकर धनवर्षा हुई. राज्य के सबसे बड़ी व्यापारिक संस्था छत्तीसगढ़ चैंबर और कैट का दावा है कि इस बार बाजार में धनतेरस पर 2000 करोड़ से ज्यादा का कारोबार हुआ है. सबसे ज्यादा ऑटोमोबाइल, सराफा और इलेक्ट्रॉनिक सेगमेंट में बिक्री हुई है.

खरीदारी करने उमड़ी लोगों की भीड़

धनतेरस के दिन शनिवार को दोपहर 12 बजे के बाद से देर रात तक लोग खरीदारी करते रहे. गोलबाजार, मालवीय रोड, सदरबाजार, एमजी रोड, पंडरी, कटोरातालाब, लाखेनगर, पुरानी बस्ती समेत शहर के लगभग सभी बाजारों में लोग खरीदारी के लिए पहुंचते रहे। इस वजह से शाम 5 बजे के बाद कई जगहों पर जाम भी लगता रहा। लोगों की भीड़ देर रात बाजारों में आती-जाती रही.

रायपुर में 4 हजार से ज्यादा कारें बिकीं

रायपुर में इस बार 4 हजार से ज्यादा कारें धनतेरस के दिन ही बिक गई. इस खास दिन में डिलिवरी के लिए लोगों ने पहले से ही बुकिंग करा ली थी. शो रुम से लोग देर रात तक गाड़ी ले जाते रहे.

वहीं राज्यभर में 10 हजार से ज्यादा कार और करीब 50 हजार दोपहिया वाहन बेचे गए हैं. इस जीएसटी कम होने के सभी गा​ड़ियों की कीमतों में खासी कमी आई है. इसके अलावा कंपनियों ने भी ऑफर दिए थे. जिसका असर बाजार में हुआ.

कई जगहों पर लगता रहा जाम

दिवाली में नए कपड़ों के लिए लोगों की सबसे ज्यादा भीड़ पंडरी थोक कपड़ा बाजार में पहुंची. बाजार के अंदर और बाहर लोगों की गा​ड़ियां बड़ी संख्या में दिखाई दी. इस वजह से इस सड़क पर दिनभर जाम लगता रहा. कपड़ों की खरीदारी के लिए दूसरे जिलों के अलावा राज्यों से भी लोग पहुंचे.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *