बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में नाबालिग से हैवानियत का मामला सामने आया है, आरोपी ने नाबालिग से अश्लील वीडियो वायरल करने कि धमकी देकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। ये पूरा मामला तखतपुर थाना क्षेत्र का है। फ़िलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
इस मामले में पुलिस अधिकारी ने बताया कि मुख्य आरोपी और दो अन्य को हिरासत में लिया है। आरोपियों ने नाबालिग को अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया। नाबालिग आरोपी को बाल सम्प्रेषण गृह भेजा गया है। मामले में पॉक्सो एक्ट और आईटी एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है।
