अंबिकापुर : छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर में पति-पत्नी के बीच ‘वो’ की एंट्री होने के बाद एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली. वह अपनी पत्नी के व्यवहार से बेहद परेशान था. आरोप है कि मृतक की पत्नी एक डेयरी वाले से फोन पर बातचीत करती थी. कुछ महीनों चल रहे इस रिश्ते की वजह से सामाजिक बैठक भी हुई थी, लेकिन बैठक के बाद भी पति-पत्नी के बीच संबंधों में सुधार नहीं आया. इससे परेशान होकर पति ने अपनी जान दे दी.
जानें पूरा मामला
पति-पत्नी के रिश्ते को पवित्र माना जाता है. माना जाता है कि यह दोनों रिश्ते सात जन्म के लिए है लेकिन जब अवैध संबंध का शक पति-पत्नी के रिश्ते पर घर कर जाए तो फिर रिश्ता टूटता ही नहीं बल्कि कई बार जान भी ले लेता है. अंबिकापुर से महज 7 KM दूर स्थित डिगमा गांव में रहने वाले कृष्ण दास की पहली पत्नी की मौत 17 साल पहले हो गई थी. तब उसकी पहली पत्नी ने जहर खाकर आत्महत्या की थी. इसके बाद कृष्णा दास ने बलरामपुर जिले की रहने वाली अनीता दास से शादी की. दोनों हंसी-खुशी रह रहे थे, लेकिन करीब 7 महीने पहले उनके घर एक डेयरी वाले का आना-जाना शुरू हुआ. डेयरी वाला उनके घर दूध खरीदने के लिए आता था, लेकिन इसके बाद जो हुआ उसने सभी को हिलाकर रख दिया.
डेयरी वाले से बढ़ी पत्नी की नजदीकियां
अनीता और डेयरी वाले के बीच नजदीकियां बढ़ने लगीं. दोनों फोन में एक-दूसरे से बातचीत करने लगे. इसके बाद कृष्णा दास को अवैध संबंध का शक होने लगा. उसने अपनी पत्नी को इसे लेकर कई बार समझाया, लेकिन जब बात नहीं बनी तो 26 सितंबर को गांव में पंचायत बैठी. समाज के लोगों ने दोनों को ठीक तरीके से साथ रहने की सलाह दी. इतना ही नहीं पंचायत के द्वारा सरपंच और गांव के दूसरे लोगों ने हस्ताक्षर कर एक पंचनामा भी तैयार किया गया. इसमें जिक्र किया गया है कि कृष्ण दास की पत्नी का संबंध अंबिकापुर के जोड़ा पीपल के डेयरी वाले के साथ है. पंचनामा में इस बात का भी जिक्र किया गया है कि अनीता अपने घर में रहने के बजाय डेयरी वाले के बहकावे में आकर अपने मायके चली जाती है.
पति ने उठाया खौफनाक कदम
कृष्णा दास के बेटे ने बताया कि 30 अक्टूबर की रात 10:30 बजे उसके माता और पिता के बीच विवाद हुआ. उसके बाद उसकी मां घर से लापता हो गई. दूसरे दिन यानी 31 अक्टूबर को कृष्ण दास अपनी पत्नी को ढूंढने के लिए घर से निकाला और पूरे दिन इधर-उधर खोजता रहा. इसके बाद रात 11:00 बजे घर पहुंचा और बताया कि उसने जहर सेवन कर लिया है. तब उसने गम में शराब भी पी रखी थी. इसके बाद परिवार के लोग उसे अंबिकापुर के होली क्रॉस अस्पताल लेकर पहुंचे. डॉक्टर ने इलाज शुरू किया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. इसके बाद फिर पता चला कि कृष्णा की पत्नी अपने मायके बलरामपुर चली गई है.
जांच में जुटी पुलिस
मामला सामने आने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. इस पूरे मामले में पुलिस अनीता से भी पूछताछ कर सकती है क्योंकि उसके सौतेले बेटे ने जो आरोप लगाया है वह बेहद ही सनसनीखेज है. वहीं, दूसरी तरफ पति-पत्नी के बीच चल रहे विवाद की वजह सामाजिक बैठक में तैयार किए गए पंचनामा से भी साफ हो रहा है कि पति-पत्नी के बीच में डेयरी वाले की एंट्री के बाद रिश्तो में दरार आनी शुरू हो गई थी.
