बीजापुर : छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के बॉर्डर इलाकों के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच एक बार फिर मुठभेड़ शुरू हो गई है. मुठभेड़ में 3 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है. हालांकि अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. बीजापुर जिले में स्थित सीमावर्ती क्षेत्र अन्नाराम और मरीमल्ला के जंगलों में एनकाउंटर जारी है. यह इलाका तारलागुडा क्षेत्र में पड़ता है. जंगल में पुलिस पार्टी भी मौजूद है.
नक्सलियो ंके पास से हथियार बरामद हुए हैं. अभी सुरक्षाबलों की नक्सलियों से मुठभेड़ जारी है और जंगल में छानबीन भी की जी रही है.
सरकार नक्सलियों के लिए चला रही योजना
बता दें, केंद्र सरकार ने दावा किया है कि देश से नक्सलवाद मार्च 2026 तक खत्म हो जाएगा. इसके लिए राज्य सरकार और केंद्र मिलकर नक्सलवाद के खिलाफ अभियान चला रहे हैं. एक साल में नक्सलियों पर सुरक्षाबलों का कड़ा प्रहार हुआ है. दूसरी ओर राज्य सरकार नक्सलियों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए “आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति 2025” और “नियद नेल्ला नार योजना” चला रही है, ताकि नक्सली प्रभावित होकर आत्मसमर्पण कर दें और अन्य लोगों की तरह जीवन जीएं.
450 से ज्यादा नक्सली मारे गए
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हाल ही में दावा किया साल 2026 तक पूरे देश से नक्सलवाद खत्म हो जाएगा. अमित शाह की मानें तो जनवरी 2024 में छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार के गठन के बाद से अब तक 2100 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है और 1785 को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, 477 नक्सली मारे गए हैं.
