रायगढ़ : लैलूंगा थाना क्षेत्र में दो अलग-अलग दुष्कर्म के मामला सामने आया है जिसमें एक नाबालिक युवती एवं दूसरा बालिक युवती के साथ दुष्कर्म की घटनाओं का पुलिस ने खुलासा किया है। दोनों मामलों में कुल सात आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
दिनांक 7 नवंबर 2025 को लैलूंगा थाना में एक किशोरी ने अपने परिजनों के साथ आकर दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया कि 6 नवंबर की रात वह अपने परिचित युवक के साथ पहाड़ लुड़ेग मेला देखने गई थी। इसी दौरान रास्ते में दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार युवकों ने उन्हें रोका। आरोपियों ने पहले उसके साथ रहे युवक के साथ मारपीट की और फिर तीन युवकों ने युवती के साथ दुष्कर्म किया।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक रायगढ़ दिव्यांग पटेल तत्काल लैलूंगा पहुंचे। उनके निर्देशन में एसडीओपी धरमजयगढ़ सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में लैलूंगा, घरघोड़ा और कापू थाना पुलिस की संयुक्त टीम गठित की गई। संयुक्त टीम ने महज 12 घंटे के भीतर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि दो अलग-अलग युवतियों के साथ अलग-अलग स्थानों पर दुष्कर्म किया गया था।
