बिलासपुर : रेलवे मंडल में एक बार फिर संवेदनशील मामला सामने आया है, जहां डिप्टी चीफ कमर्शियल मैनेजर कौशिक मित्रा पर महिला कमर्शियल क्लर्क ने यौन शोषण और मानसिक उत्पीड़न के गंभीर आरोप लगाए हैं। पीड़िता, जो इस समय चम्पा स्टेशन में पदस्थ है, ने रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) को शिकायत पत्र भेजकर बताया कि आरोपी अधिकारी लगातार व्हाट्सएप पर उसे परेशान करता था।
शिकायत के अनुसार, कौशिक मित्रा न सिर्फ उससे जिम की सेल्फी और निजी सवाल मांगते थे, बल्कि उनके इनकार करने पर कार्यस्थल पर अनावश्यक दबाव बनाते थे। पीड़िता ने आरोप लगाया कि शिकायत किए हुए दो महीने से अधिक समय बीत चुके हैं, लेकिन अब तक जांच पूरी नहीं हुई और रिपोर्ट लंबित है, जिससे उसे लगातार मानसिक तनाव झेलना पड़ रहा है। वहीं, इस पूरे मामले ने रेलवे महकमे में हड़कंप मचा दिया है।
कर्मचारियों के बीच चर्चा है कि उच्च पदों पर बैठे अफसरों पर कार्रवाई में देरी से संस्थान की छवि पर सवाल उठ रहे हैं। महिला कर्मचारी ने मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर आरोपी अफसर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में कोई अधिकारी इस तरह की हरकत करने से पहले सौ बार सोचें।
