20 से ज्यादा ग्रामीणों के हत्यारे समेत 6 कुख्यात नक्सली ढेर, भारी हथियार भी हुए बरामद

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

बीजापुर : जिले के नेशनल पार्क क्षेत्र के जंगलों में एसजेडसीएम पापाराव, मद्देड़ एरिया कमेटी के इंचार्ज डीवीसीएम कन्ना ऊर्फ बुचन्ना, डीवीसीएम उर्मिला, डीवीसीएम मोहन कड़ती और पश्चिम बस्तर डिवीजन के 50-60 माओवादियों की मौजूदगी की आसूचना पर डीआरजी बीजापुर, डीआरजी दंतेवाड़ा एवं एसटीएफ की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया.

मुठभेड़ स्थल से 02- इंसास रायफल, 01 – 9mmकार्बाइन, 01 -.303 रायफल सहित अन्य हथियार, विस्फोटक सामग्री एवं नक्सल संबंधी अन्य सामान भी बरामद किए गए.

20 से ज्यादा ग्रामीणों के हत्यारे समेत 6 कुख्यात नक्सली ढेर

पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेन्द्र यादव ने बताया कि नेशनल पार्क क्षेत्र के कांदुलनार, कचलारम एवं गुज्जाकोंटा के जंगलों में एसजेडसीएम पापाराव, मद्देड़ एरिया कमेटी के इंचार्ज डीवीसीएम कन्ना ऊर्फ बुचन्ना, डीवीसीएम उर्मिला, डीवीसीएम मोहन कड़ती और पश्चिम बस्तर डिवीजन के 50-60 माओवादियों की मौजूदगी की आसूचना पर सर्च अभियान शुरू किया गया.

इस अभियान के दौरान 11/11/2025 के सुबह 10.00 बजे से DRG बीजापुर, DRG दंतेवाड़ा एवं STF की सयुंक्त टीमों और माओवादियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग जारी है. सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़ स्थल से 06 माओवादी के शव, ऑटोमैटिक हथियार इंसास, 9mm कार्बाइन, 303 रायफल सहित अन्य हथियार, विस्फोटक सामग्री एवं माओवादी सामग्री मौके से बरामद हुई है.

आज दिनांक 13/11/2025 को बीजापुर जिला मुख्यालय में पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज श्री सुंदरराज पी, पुलिस उप महानिरीक्षक दंतेवाड़ा रेंज श्री कमलोचन कश्यप, पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ0जितेन्द्र कुमार यादव, पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा श्री गौरव राय, पुलिस अधीक्षक एसटीएफ श्री स्मृतिक राजनाला, उप महानिरीक्षक केरिपु ऑप्स श्री राकेश चौधरी द्वारा नेशनल पार्क एरिया में संचालित अभियान एवं मुठभेड़ के सबंध में जानकारी प्रदान किये ।

कांदुलनार-कचलारम मुठभेड़ में बरामद शव की पहचान

डीवीसीएम कन्ना ऊर्फ बुचन्ना ऊर्फ बुचन्ना कुड़ियम उम्र 35 वर्ष निवासी गुडडीपाल थाना मोदकपाल जिला बीजापुर पदनाम- डीव्हीसीएम, प्रभारी मद्देड़ एरिया कमेटी, ईनाम 08.00 लाख रूपये
कन्ना उर्फ बुचन्ना माओवादियों के बड़े कैडर था, जो कई नक्सली वारदातों का मास्टरमाइंड रहा है। इसके द्वारा पिछले एक दशक में पुलिस, आम नागरिकों और विकास कार्यों को निशाना बनाने वाली कई घटनाएं घटित की गईं. कन्ना ऊर्फ बुचन्ना के विरूद्ध जिला बीजापुर के अलग-अलग थानों में 42 आपराधिक मामले पंजीबद्ध है. कन्ना ऊर्फ बुचन्ना के विरूद्ध जिले के अलग-अलग थानों में 18 स्थाई वारंट लंबित है.

उसके खिलाफ दर्ज प्रमुख घटनाएं निम्नलिखित हैं

कैम्प अटैक — जुलाई 2008 में कोंगुपल्ली पुलिस पोस्ट और जनवरी 2016 में नुकनपाल कैम्प हमला में शामिल,

ग्रामीणों की हत्या — पुलिस मुखबिरी के संदेह में 20 से ज्यादा ग्रामीणों की हत्या में शामिल, जिनमें वर्ष 2016 में ग्राम पंचायत चिन्नाकोडेपाल के उपसरपंच की हत्या भी शामिल है.

IED ब्लास्ट — कुल छह आईईडी विस्फोटों का मुख्य योजनाकार था. नवंबर 2017 में थाना भद्रकाली क्षेत्र में हुए एक विस्फोट में आरक्षक संतोष यादव शहीद हुए थे.

आगजनी — फरवरी 2018 में कांकेर रोडवेज़ की यात्री बस सहित चार वाहनों को आग लगाने की घटनाओं का मास्टरमाइंड था.

डकैती – दिसंबर 2024 में थाना फरसेगढ़ क्षेत्र के ग्राम गुज्जाकोंटा में डकैती की वारदात को अंजाम दिया.

मोबाइल टावर जलाना – चिन्नाकवाली (अप्रैल 2025), आदेड़ (मई 2024) और कांदुलनार (जून 2025) में संचार टावर जलाने की घटनाओं का संचालन किया, ताकि जनता के संपर्क तंत्र को बाधित किया जा सके।

शिक्षादूतो का अपहरण एवं हत्या – वर्ष 2025 में नेशनल पार्क एरिया में पील्लूर एवं टेकामेटा के दो शिक्षादूतो का अपहरण कर हत्या करने की घटना में शामिल था.

कन्ना ऊर्फ बुचन्ना की मौत से क्षेत्र में फैले आतंक के एक लंबे अध्याय का अंत हुआ है। घटनास्थल से बरामद दस्तावेज़ों, डिजिटल उपकरणों एवं सामग्री से पुलिस को यह संकेत मिले हैं कि बुचन्ना का अर्बन नेटवर्क से गहरा संपर्क था. पुलिस की टीमें अब इस नेटवर्क के तार खंगालने में जुटी हैं, और शीघ्र ही उससे जुड़े महत्वपूर्ण खुलासे किये जायेंगे.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *