पक्का, सुरक्षित और सुकून के आवास मिलने से हितग्राहियों में चेहरे में आई खुशियां

Featured Latest खरा-खोटी

कोरिया जिले के 3 हजार से अधिक परिवारों ने किया था अपने सपनों के आशियाने में गृहप्रवेश

रायपुर : छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस रजत महोत्सव 2025 के अवसर पर कोरिया जिले के हजारों परिवारों का वर्षों पुराना सपना साकार हो गया। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत कुल 3 हजार 367 हितग्राही परिवारों ने अपने नए पक्के मकानों में एक साथ गृहप्रवेश कर खुशियों से भरे जीवन की शुरुआत की थी। एक नवम्बर को नवा रायपुर (अटल नगर) में आयोजित राज्य स्तरीय मुख्य समारोह में देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कोरिया जिले सहित राज्यभर के लाभार्थी परिवारों का वर्चुअल गृहप्रवेश कराया। जिले के सभी आवासों का एक साथ गृहप्रवेश समारोह बड़ी धूमधाम से संपन्न हुआ था। हितग्राहियों को मिले पक्का, सुरक्षित व सुकून के आवास निश्चित ही उनके जीवन में स्थाईत्व मिला।

ग्राम पंचायतों में उल्लास का माहौल

कोरिया जिले में बैकुण्ठपुर जनपद पंचायत के 2 हजार 432 तथा सोनहत जनपद के 935 परिवारों ने पूजा-पाठ कर विधि-विधान से अपने नए मकानों में प्रवेश किया। ग्राम पंचायतों में जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकों और ग्रामीणों की सहभागिता ने इस आयोजन को गरिमामय बना दिया। यह सुखद संयोग रहा कि इस वर्ष राज्य स्थापना दिवस का रजत जयंती समारोह देवउठनी एकादशी के पावन पर्व पर आयोजित हुआ। धार्मिक और सांस्कृतिक महत्व वाले इस शुभ अवसर ने लाभार्थी परिवारों की खुशियों में और अधिक वृद्धि की।

खुशियों की चाबी और आभार पत्र वितरित

रजत जयंती उत्सव के तहत गृहप्रवेश करने वाले हितग्राहियों को ‘खुशियों की चाबी’ एवं आभार पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने कहा कि जिले के हजारों परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की दूरदृष्टि और मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के सुशासन की नीति का परिणाम है। जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने हितग्राहियों को मिले पक्का, सुरक्षित व सुकून के आवास निश्चित ही उनके जीवन में स्थाईत्व लाएंगे।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *