खाली मैदान में गमछे से लटकती मिली कांस्टेबल की लाश, सुसाइड नोट में अपनी मौत का जिम्मेदार खुद को बताया

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

रायपुर : राजधानी के अमलीडीह पुलिस कॉलोनी इलाके में बुधवार सुबह उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब एक पुलिस कांस्टेबल का शव संदिग्ध हालत में फंदे से लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में पदस्थ कांस्टेबल लक्ष्मीप्रसाद गबेल के रूप में हुई है। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है।

स्थानीय निवासियों ने पुलिस को सूचना दी कि कॉलोनी के सामने स्थित एक खाली मैदान में एक व्यक्ति गमछे से लटक रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची। जांच के दौरान शव को नीचे उतारा गया और आसपास की जगहों की तलाशी ली गई।

सुसाइड नोट में खुद को जिम्मेदार बताया

पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें कांस्टेबल ने अपनी मौत के लिए किसी को दोषी नहीं ठहराया और खुद को ही जिम्मेदार लिखा है। नोट की सत्यता और उसकी लिखावट की जांच की जा रही है।

प्रारंभिक जांच के अनुसार लक्ष्मीप्रसाद लंबे समय से शराब की लत से परेशान था और करीब 17 महीनों से पुलिस लाइन से गैरहाजिर चल रहा था। इस दौरान उस पर विभागीय कार्रवाई भी विचाराधीन थी।

मामले में आगे की जांच जारी

पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल की जांच, मोबाइल फोन, कॉल डिटेल और अन्य पहलुओं की पड़ताल की जा रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और डिजिटल साक्ष्यों के बाद मौत के कारणों पर और स्पष्टता आएगी।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *