सुकमा हुआ नक्सलमुक्त : जगरगुंडा एरिया कमेटी कमांडर लखमा और जग्गु दादा समेत 50 नक्सली गिरफ्तार

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

सुकमा : ‘लाल आतंक’ का खौफ फैलाने वाले नक्सलियों पर एक और बड़ा प्रहार हुआ है. एक तरफ हिडमा के बाद छत्तीसगढ़-आंध्र प्रदेश बॉर्डर पर जारी मुठभेड़ में 7 और नक्सली ढेर हो गए हैं. वहीं, दूसरी तरफ आंध्र प्रदेश पुलिस ने बस्तर समेत कई जिलों में सक्रिय SZCM, DVCM, ACM रैंक के 50 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इन गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में सुकमाजिले के जगरगुंडा, केरलापा, किस्टाराम एरिया कमेटी के लगभग सभी सक्रिय नक्सली भी शामिल हैं. जानकारी के मुताबिक देवा और केसा के अलावा बाकी उन सभी की गिरफ्तारी हो गई है, जो यहां सक्रिय थे. ऐसे में अनुमान जताया जा रहा है कि सुकमा नक्सल मुक्त हो गया है.

SZCM, DVCM, ACM रैंक के 50 नक्सली गिरफ्तार

बस्तर में 4 दशकों से कब्जा जमाए हुए नक्सली संगठन अब खात्मे की ओर हैं. आंध्र प्रदेश पुलिस ने 50 नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इन गिरफ्तार माओवादियों में 3 SZCM मेम्बर लखमा, मदन्ना व सोढ़ी मनीला शामिल हैं. वहीं, 5 DVCM, 19 ACM मेंबर और 23 PM ( पार्टी मेंबर) शामिल हैं.

बस्तर में सक्रिय नक्सली गिरफ्तार

सभी 50 नक्सलियों को आंध्र प्रदेश राज्य के 5 अलग-अलग जिलों से गिरफ्तार किया गया है. इन गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में वह नक्सली भी शामिल हैं, जो बस्तर में लंबे समय से सक्रिय हैं. आंध्र प्रदेश पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इनमें छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के 28, सुकमा जिले के 21 और नारायणपुर जिले का 1 नक्सली शामिल है. गिरफ्तार किए गए नक्सलियों के कब्जे 25 लाख रुपए कैश जब्त किए गए हैं. इसके अलावा Ak47-1, रायफल-2, पिस्टल-1 और बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री भी जब्त हुई है.

क्या सुकमा हुआ नक्सलमुक्त?

गिरफ्तार हुए नक्सलियों के जगरगुंडा, केरलापाल एरिया कमेटी समेत कई सक्रिय नक्सली शामिल हैं. जगरगुंडा एरिया कमेटी का प्रमुख नक्सली कमांडर लखमा भी गिरफ्तार हुआ है. उसके अलावा सालों से नक्सलियों के जमीनी स्तर सक्रिय मदन्ना उर्फ जग्गु दादा भी गिरफ्तार हो गया है. इलाके में चर्चित एरिया कमांडर सोड़ी मनीला भी गिरफ्तार हुआ है. इस गिरफ्तारी के बाद देवा और केसा के अलावा बाकी जिले के लगभग सभी नक्सलियों की गिरफ्तारी हो गई है. ऐसे में अनुमान जताया जा रहा है कि बस्तर नक्सल मुक्त हो गया है.

हिडमा हुआ ढेर

एक दिन पहले ही 18 नवंबर को छत्तीसगढ़-ओडिशा के बॉर्डर पर हुई मुठभेड़ में खूंखार नक्सली कमांडर हिडमा ढेर हो गया है. उसके साथ उसकी पत्नी राजे और 4 अन्य नक्सली भी ढेर हो गए हैं.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *