छत्तीसगढ़ में नकली नोट तस्करी का भंडाफोड़! 40 हजार में बेचते थे 2 लाख के नोट, पुलिस ने धरदबोचा 

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

सक्ती  : छत्तीसगढ़ के सक्ती और तेलंगाना पुलिस की संयुक्त टीम ने नकली नोट खपाने वाले गिरोह का बड़ा खुलासा किया है। पुलिस की टीम ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 1 लाख 70 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए गए हैं।

तेलंगाना के कामारेड्डी पुलिस ने पहले सिद्धा गौड़ नामक आरोपी को पकड़ा था। उसकी निशानदेही पर पता चला कि कोलकाता के सौरव डे, नारायण भगत और बिहार के रसीद अहमद मिलकर कंप्यूटर, कलर प्रिंटर और जेके बॉन्ड पेपर से नकली नोट छापकर फेसबुक के जरिए अलग-अलग राज्यों में खपा रहे थे। तीनों अपराधियों को तेलंगाना पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

40 हजार में बेचते थे 2 लाख के नकली नोट

जांच में सामने आया कि छत्तीसगढ़ में नकली नोट खपाने की जिम्मेदारी सक्ती जिले के आरोपी नंदलाल जांगड़े, छतराम आदित्य और इनके रिश्तेदार मनहरण उर्फ सोहन लहरे को दी गई थी। पुलिस ने तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उन्होंने 40 हजार रुपये में 2 लाख नकली नोट खरीदने और उनमें से 30 हजार रुपये विभिन्न स्थानों पर खपा देने की बात स्वीकार की।

1 लाख 70 हजार नकली नोट जब्त 

पुलिस ने मनहरण लहरे के कब्जे से 1 लाख 70 हजार रुपये के नकली नोट बरामद कर तीनों को गिरफ्तार किया। पूरा प्रकरण आगे की कार्रवाई के लिए तेलंगाना पुलिस को सौंप दिया गया है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *