रायपुर : राज्य शासन के मंशानुरूप खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 अंतर्गत तहत जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी बिना किसी रुकावट के तेजी से जारी है। महासमुंद जिले के विभिन्न उपार्जन केंद्रों में धान खरीदी में तेजी आई है और किसानों के चेहरे पर संतोष का भाव दिखाई दे रहा है।
सराईपाली विकासखंड के धान उपार्जन केंद्र जंगलबेड़ा में धान विक्रय करने पहुंचे ग्राम राजाडीह के किसान श्री सुपारीलाल ओगरे ने 60 क्विंटल धान का विक्रय किया। श्री सुपारीलाल ने बताया कि अब पूरी व्यवस्था बहुत अच्छी हो गई है। टोकन कटवाने से लेकर धान तौलाने और भुगतान तक में कोई परेशानी नहीं हुई। सब कुछ बहुत आसानी से हो गया। उन्होंने बताया कि धान विक्रय से प्राप्त राशि का वे दलहनी फसलों की खेती में उपयोग करेंगे।
इसी क्रम में राजाडीह गांव के एक अन्य लघु किसान श्री यादवशंकर बारी ने 7.20 क्विंटल धान बेचा। श्री बारी ने छत्तीसगढ़ शासन और केंद्र सरकार का आभार जताते हुए कहा कि लघु किसानों के लिए सरकार का यह फैसला बहुत बड़ी राहत है कि प्रति एकड़ 21 क्विंटल तक धान खरीदा जा रहा है और समर्थन मूल्य भी 3100 रुपये प्रति क्विंटल मिल रहा है। इससे हमें काफी फायदा हुआ है। इसी तरह अन्य किसानों का कहना है कि टोकन कटिंग से लेकर तौलाई और भुगतान तक की पूरी व्यवस्था अब निर्बाध रूप से चल रही है। केंद्रों पर बिना किसी परेशानी के अपना धान बेच पा रहे हैं।
