सक्ति : मालखरौदा थाना क्षेत्र के ग्राम सारसडोल में अवैध लकड़ी कटाई का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, शासकीय भूमि से अर्जुन पेड़ों की कटाई कर लकड़ी को ट्रैक्टर में भरकर ले जाया जा रहा था। इसी दौरान ग्रामीणों ने सतर्कता दिखाते हुए ट्रैक्टर को रोक लिया।
ग्रामीणों ने मौके पर मौजूद तीन युवकों को पकड़ लिया, जो लकड़ी लोड कर ट्रैक्टर में बैठकर उसे लेकर जा रहे थे। पकड़े गए तीनों युवकों की पहचान जैजैपुर थाना क्षेत्र के नंदेली गांव के निवासी के रूप में बताई जा रही है।” ग्रामीणों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर तथा आरोपियों को थाना पहुँचाया। सूचना मिलने पर पुलिस ने लकड़ी और वाहन को जब्त करते हुए विधि अनुसार पूरे मामले को वन विभाग के सुपुर्द कर दिया है। वन विभाग ने प्रकरण की जांच शुरू कर दी है!
