रायपुर : राजधानी में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां डीडी नगर थाना क्षेत्र में पत्नी पर पति को आग लगाकर मारने का आरोप लगा है. गंभीर रूप से झुलसे पति अरुण पटवा ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. घटना के बाद के बाद मृतक अरुण पटवा के परिजन ने डीडी नगर थाना में जाकर पत्नी पर जलाकर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
जानकारी के अनुसार, अरुण पटवा और उसकी पत्नी के बीच पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था. इसी विवाद के बीच घर में किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हुआ. परिजनों का आरोप है कि इसी दौरान पत्नी ने अरुण पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी, जिसके बाद वह गंभीर रूप से झुलस गया. परिजनों ने तुरंत उसे अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने हालत गंभीर बताते हुए इलाज जारी रखा. आखिरकार अरुण ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया.
पत्नी ने बहस और लड़ाई की बात स्वीकार की
एडिशनल एसपी दौलत राम पोर्ते ने बताया कि “डीडी नगर थाने में शिकायत आई है और उसी आधार पर जांच की जा रही है. शुरुआती बयान में पत्नी ने स्वीकार किया है कि घटना से पहले दोनों के बीच तीखी बहस और लड़ाई हुई थी.” हालांकि पुलिस अभी सभी पहलुओं को जांच में शामिल कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि घटना किस परिस्थिति में हुई.
फिलहाल पुलिस पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट, फॉरेंसिक एविडेंस और सभी गवाहों के बयान के आधार पर आगे की कानूनी कार्रवाई करेगी. मामले ने रायपुर में एक बार फिर घरेलू कलह और उससे जुड़ी हिंसा के गंभीर पहलुओं को उजागर किया है.
