अमरपुर के 60 वर्षीय अन्नदाता शंकर सिंह ने सरकार पर जताया भरोसा

Featured Latest खरा-खोटी

रायपुर : समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के बीच आज जामपारा समिति में कोरिया जिले के ग्राम अमरपुर के 60 वर्षीय किसान श्री शंकर सिंह ने धान विक्रय किया। उनके पास कुल 0.3100 हेक्टेयर का पंजीकृत रकबा है।

उन्होंने टोकन समिति के माध्यम से सहजता से टोकन प्राप्त कर उपार्जन केंद्र में पहुंचकर 16 क्विंटल धान की बिक्री पूरी की। धान विक्रय से प्राप्त राशि का उपयोग वे खेती-बाड़ी, दैनिक आवश्यकताओं और कर्ज भुगतान के लिए करेंगे।

धान खरीदी में तकनीकी सुविधाओं के उपयोग से किसानों की प्रक्रिया अब अधिक पारदर्शी और समय बचाने वाली हो गई है, जिसका लाभ श्री शंकर सिंह जैसे अनेक किसान उठा रहे हैं। सरकार के निर्णयों पर विश्वास जताते हुए श्री शंकर सिंह ने कहा-‘विष्णु देव साय सरकार किसानों के हित में कई महत्वपूर्ण फैसले ले रही है। सबसे बड़ी बात यह है कि छत्तीसगढ़ सरकार पूरे देश में सबसे अधिक दाम पर धान खरीद रही है। यह हमारे लिए गर्व और भरोसे की बात है।‘

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *