रायपुर : समर्थन मूल्य पर धान खरीदी अभियान के तहत आज कोरिया जिले के जामपारा समिति में ग्राम परचा के निवासी 40 वर्षीय संतलाल राजवाड़े ने धान का विक्रय किया । किसान के नाम से 0.3800 हेक्टेयर का पंजीकृत रकबा दर्ज है।
समिति द्वारा उपलब्ध कराए गए टोकन के आधार पर उन्होंने उपार्जन केन्द्र में पहुंचकर 19 क्विंटल धान का सुगमतापूर्वक विक्रय किया। किसान ने बताया इस वर्ष उनकी फसल बहुत ही अच्छा हुआ और सरकार के क्रय दर से संतुष्ट है। उन्होंने यह बताया कि प्राप्त राशि को वे कृषि कार्यों के विस्तार, पुराने कर्ज के भुगतान तथा दैनिक जरूरतों में खर्च करेंगे।
