नक्सल संगठन को एक और बड़ा झटका, महाराष्ट्र में एमएमसी जोन के तीन नक्सलियों ने किया सरेंडर

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

राजनांदगाव : ‘लाल आतंक’ अब आखिरी सांसे गिर रहा है. वहीं एक बार फिर नक्सल संगठन को बड़ा झटका लगा है. जहां महाराष्ट्र के गोंदिया में एमएमसी जोन के अंतिम नक्सलियों में से तीन ने सरेंडर कर दिया.

एमएमसी जोन के 3 नक्सलियों ने किया सरेंडर

शनिवार को दरेकसा एरिया कमेटी कमांडर छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के मेंदरी निवासी रोशन उर्फ मारा इरिया वेदजा, बीजापुर जिले की उसूर तहसील के वेरापल्ली निवासी सुभाष उर्फ पोज्जा बंडू राववा और नारायणपुर जिले के रेखापाल निवासी रतन उर्फ मनकू ओमा पोय्याम ने पुलिस अधीक्षक गोरख भामरे के समक्ष आत्मसमर्पण कर दिया.

नक्सलियों पर था 20 लाख का इनाम

अधिकारियों ने बताया कि रोशन पर आठ लाख रुपये का इनाम था, जबकि अन्य दो पर छह-छह लाख रुपये का इनाम था

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *