रायपुर : छत्तीसगढ़ में कड़ाके की ठंड के बीच लोगों के राहत मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की हल्की वृद्धि हो सकती है.
छत्तीसगढ़ में ठंड से मिलेगी राहत
वहीं आज से पूरे प्रदेश में शीत लहर की स्थिति में कमी आने के संकेत हैं. हालांकि कुछ इलाकों में अभी भी सुबह-शाम ठंड का असर बना रहेगा और एक-दो स्थानों पर शीत लहर चलने की संभावना जताई गई है.
प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान मौसम शुष्क बना रहा. मध्य छत्तीसगढ़ के एक-दो पॉकेट में शीत लहर का प्रभाव देखने को मिला, जिससे सुबह और रात के समय ठंड का एहसास ज्यादा रहा.
अंबिकापुर में सबसे कम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 29.6 डिग्री सेल्सियस दुर्ग में दर्ज किया गया. वहीं न्यूनतम तापमान 5.7 डिग्री सेल्सियस अंबिकापुर में रिकॉर्ड किया गया, जिससे उत्तर छत्तीसगढ़ में ठंड का असर ज्यादा देखा गया.
कैसा रहेगा रायपुर का मौसम?
राजधानी रायपुर में 14 दिसंबर को सुबह के समय धुंध छाए रहने की संभावना है. यहां अधिकतम तापमान लगभग 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान करीब 12 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है.
