बीजापुर : भारत में लाल आतंक की कमर टूट रही है. पिछले एक साल में कई बड़े नक्सल कमांडरों के साथ नक्सलियों का एनकाउंटर हुआ है. इसके अलावा बड़ी संख्या में नक्सली सरेंडर भी कर रहे हैं. अब इसे सुरक्षाबलों का खौफ कहें या फिर उनकी मुख्यधारा से जुड़ने की इच्छा, लेकिन एक बात यह है कि अब नक्सली हथियार डाल रहे हैं. इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 34 नक्सलियों ने सरेंडर कर हथियार छोड़ दिए हैं. इनमें 26 नक्सलियों पर 84 लाख रुपये का इनाम है.
सरेंडर करने वाले नक्सली दक्षिण सब जोनल ब्यूरो के मेंबर हैं. इनके अलावा तेलंगाना स्टेट कमेटी, AOB डिवीजन के भी नक्सली शामिल हैं. सरेंडर करने वाले नक्सलियों में 7 महिलाएं भी शामिल हैं.
बीजापुर जिले में 1 जनवरी 2024 से अब तक 824 नक्सली मुख्यधारा में लौट चुके हैं. इसके अलावा 1079 गिरफ्तार हुए हैं. वहीं, 220 नक्सली मुठभेड़ में ढेर हो चुके हैं.
सरेंडर करने वाले नक्सली
पंडरू पूनेम उर्फ संजू (45), बीजापुर जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र के मेटापाल एर्रापारा का रहने वाला. इनाम- 8 लाख रुपये.
रूकनी हेमला (25), बासागुड़ा थाना क्षेत्र के कोरसागुड़ा मेटापारा गांव निवासी. इनाम- 8 लाख रुपये.
देवा उईका (22), बासागुड़ा के सुकनपल्ली कुंजामपारा गांव निवासी. इनाम- 8 लाख रुपये.
रामलाल पोयाम उर्फ रामलू (27), जांगला थाना क्षेत्र के कोतरापाल काकड़पारा निवासी. इनाम- 8 लाख रुपये.
मोटू पुनेम उर्फ रवि (21), हिरोली सरपंचपारा निवासी. इनाम- 8 लाख रुपये.
मीना माड़वी उर्फ जमली (26), एड़समेटा कड़ियापारा निवासी. इनामी- 5 लाख रुपये.
सुदरू पुनेम (27), एड़समेटा निवासी. इनाम- 5 लाख रुपये
लिंगे कुंजाम उर्फ सुमित्रा (25), दुरनदरभा कुरसमपारा निवासी, सुकमा. इनाम- 5 लाख रुपये.
पाले उईका (25), मल्लेपल्ली स्कूलपारा निवासी बीजापुर. इनाम- 2 लाख रुपये.
सुखराम उरसा उर्फ गंगा (21), तुर्रेनार सरपंचपारा निवासी बीजापुर. इनाम- 2 लाख रुपये.
दिनेश करटाम उर्फ बामड़ा (30), दुरधा डोडरेपारा निवासी बीजापुर. इनाम- 2 लाख रुपये.
शंकर पोडियाम (25), परकेली स्कूलपारा निवासी बीजापुर. इनाम- 2 लाख रुपये.
सुखराम पोडियम (25), हकवा बोटेमपारा निवासी बीजापुर. इनाम- 2 लाख रुपये
मुन्ना पोयाम (35), जप्पेली स्कूलपारा निवासी बीजापुर. इनामी- 2 लाख रुपये.
सुखमती बोड्डू (39), कमकानार तेलगापारा निवासी बीजापुर. इनाम- 2 लाख रुपये.
लक्ष्मण गोंदे उर्फ डेंगा (25), पदमुर नदीपारा निवासी, बीजापुर. इनाम 2 लाख रुपये.
लक्ष्मण हेमला (31), घुमरा थना नैमेड़ जिला बीजापुर इनाम- 2 लाख रुपये
अर्जुन बोड्डू (29), कमकानार तेलगापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर इनाम- 2 लाख रुपये.
पण्डरू मड़कम उर्फ सलीम (30), कोतरापाल लक्खापारा थाना जांगला जिला बीजापुर इनाम- 1 लाख रुपये.
राजू कुरसम उर्फ दुरूम (22) ईसुलनार स्कूलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर इनाम- 1 लाख रुपये.
सोमारू मड़कम (25) कोतरापाल काकडीपारा थाना जांगला जिला बीजापुर इनाम- 1 लाख रुपये.
संतो पोड़ियाम ऊर्फ संतोषी (20) पोंदुम कर्रेपारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर इनाम- 1 लाख रुपये.
हिड़मा माड़वी ऊर्फ गुडडी (20) कोतरापाल लक्खापारा थाना जांगला जिला बीजापुर इनाम- 1 लाख रुपये.
सुखमती उरसा (26) पोमरा पटेलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर इनाम- 1 लाख रुपये.
चमरू ओयाम (46) पदमुर सरपंचपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर इनाम- 1 लाख रुपये.
पण्डरू बड़दी (47), बीजापुर
पायकू ओयाम (45), बीजापुर
सुखराम तेलम (33), बीजापुर
जग्गू पोडियम (19), बीजापुर
सन्नू कुरसम (18), बीजापुर
राजू हेमला (40), बीजापुर
फगनू मड़कम (21), बीजापुर
सुरेश कुरसम (20), बीजापुर
मोती उरसा (30), बीजापुर
पुनर्वास प्रक्रिया के तहत हर एक कैडर को प्रोत्साहन के रूप में 50,000 रुपये की तात्कालिक आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाएगी.
एसपी ने की नक्सलियों से ये अपील
बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव ने माओवादियों से अपील करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति माओवादियों को आकर्षित कर रही है. पुनर्वास करने वालों के परिजन भी चाहते हैं कि वे सामान्य जीवन जियें और समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर चलें. उन्होंने आगे कहा कि माओवादी भ्रामक और हिंसक विचारधाराओं को त्यागकर निर्भय होकर समाज की मुख्यधारा में लौटें. सरकार की ‘पूना मारगेम’ नीति उनके भविष्य को सुरक्षित, सम्मानजनक और स्वावलंबी बनाने के लिए हर संभव सुविधा प्रदान कर रही है.
