छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की 56 नई परियोजनाओं में ऐतिहासिक बुकिंग, लॉन्च के मात्र 15 दिनों में 23 परियोजनाओं को मिली पर्याप्त बुकिंग

Featured Latest खास खबर छत्तीसगढ़ बड़ी खबर राजनीती

31 दिसंबर 2025 तक टेंडर जारी करने के निर्देश

रायपुर : छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल द्वारा हाल ही में लॉन्च की गई 56 आवासीय परियोजनाओं को आमजन से अभूतपूर्व प्रतिसाद प्राप्त हुआ है। इन योजनाओं के अंतर्गत कुल 1477 आवासों के विरुद्ध लगभग 3500 ऑफर प्राप्त हुए हैं, जिनका कुल अनुमानित मूल्य करीब 305 करोड़ रुपये है। यह स्पष्ट करता है कि हाउसिंग बोर्ड की नई आवासीय योजनाओं पर नागरिकों का भरोसा लगातार मजबूत हो रहा है।

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष श्री अनुराग सिंह देव ने बताया कि राज्य के 26 जिलों में लगभग 2060 करोड़ रुपये की लागत वाली नई आवासीय परियोजनाओं का शुभारंभ मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के करकमलों से, आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी एवं अन्य मंत्रिगण एवं जनप्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति में किया गया।

उन्होंने बताया कि मंडल की नीति के अनुसार किसी भी परियोजना में तीन माह की अवधि में न्यूनतम 10 प्रतिशत निरंतर बुकिंग अथवा एकमुश्त 60 प्रतिशत बुकिंग प्राप्त होने पर ही निविदा (टेंडर) प्रक्रिया प्रारंभ की जाती है। आमजन द्वारा दिखाए गए विश्वास का परिणाम यह है कि लॉन्चिंग के मात्र 15 दिनों के भीतर ही 15 जिलों की 23 परियोजनाओं में पर्याप्त बुकिंग प्राप्त हो चुकी है। इन परियोजनाओं में नियमानुसार टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

इन 23 परियोजनाओं में रायपुर, नवा रायपुर, महासमुंद, दुर्ग, खैरागढ़, कवर्धा, बेमेतरा, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, कांकेर, भानुप्रतापपुर, बिलासपुर, रायगढ़, सारंगढ़, अंबिकापुर एवं सूरजपुर जिलों की प्रमुख योजनाएं शामिल हैं। इन सभी परियोजनाओं के अंतर्गत कुल 2526 आवासीय भवनों का निर्माण प्रस्तावित है, जिनका कुल अनुमानित टेंडर अमाउंट 406.81 करोड़ रुपये है। निर्धारित प्रक्रिया के अनुसार आगामी दिनों में निविदा कार्यवाही पूर्ण कर ली जाएगी।

इस संबंध में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के आयुक्त श्री अवनीश कुमार शरण ने आज आयोजित समय-सीमा समीक्षा बैठक में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन परियोजनाओं की लॉन्चिंग हो चुकी है, उनकी टेंडर प्रक्रिया 31 दिसंबर 2025 से पूर्व अनिवार्य रूप से पूर्ण की जाए। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि सभी परियोजनाओं का क्रियान्वयन तय समय-सीमा में, उच्च गुणवत्ता मानकों के अनुरूप किया जाए तथा निर्माण पूर्ण होने के पश्चात हितग्राहियों को शीघ्र आधिपत्य प्रदान किया जाए।

इस अवसर पर श्री अनुराग सिंह देव ने बताया कि हाउसिंग बोर्ड अपने सामाजिक दायित्वों का भी पूरी प्रतिबद्धता के साथ निर्वहन कर रहा है। इसी क्रम में हाल ही में दिवंगत कर्मचारियों के आश्रितों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई है। आयुक्त श्री अवनीश कुमार शरण की उपस्थिति में स्व. श्री परमानंद साहू के पुत्र श्री पंकज साहू तथा स्व. श्री संतोष सागर की पुत्री श्रीमती पूजा सोनी को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की गई। उल्लेखनीय है कि पिछले एक वर्ष में हाउसिंग बोर्ड द्वारा दिवंगत 10 कर्मचारियों के आश्रित परिवारजनों को अनुकंपा नियुक्ति दी जा चुकी है।

आवास एवं पर्यावरण मंत्री श्री ओ.पी. चौधरी ने कहा कि छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल को आम नागरिकों का जो अभूतपूर्व विश्वास प्राप्त हो रहा है, वह राज्य सरकार की नीतिगत स्पष्टता और पारदर्शी कार्यप्रणाली का परिणाम है। उन्होंने कहा कि लॉन्चिंग के मात्र 15 दिनों में 23 परियोजनाओं में पर्याप्त बुकिंग मिलना एक बड़ी उपलब्धि है और आगामी निविदा प्रक्रिया के सफल क्रियान्वयन के लिए मंडल के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएं दीं।

कुल मिलाकर, नई आवासीय परियोजनाओं को मिली रिकॉर्ड बुकिंग ने यह साबित कर दिया है कि छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल राज्य में किफायती, गुणवत्तापूर्ण और भरोसेमंद आवास उपलब्ध कराने की दिशा में सशक्त भूमिका निभा रहा है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *