रायपुर : राजधानी रायपुर में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। खरोरा के किंग ढाबा में युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान शिव कुमार के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी ग्रामीण, एएसपी क्राइम समेत एफएसएल की टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की गई।
जानकारी के अनुसार, मृतक समेत कुल 11 युवक ढाबे में पार्टी करने गए थे। सभी युवक सिलतरा आबकारी वेयर हाउस में काम करते हैं और कोदवा सासा, पलारी के निवासी बताए जा रहे हैं। पार्टी के दौरान शिव कुमार अपने दो अन्य साथियों के साथ ढाबे के बाहर बैठकर शराब पी रहा था।
तभी बाइक सवार तीन अज्ञात लुटेरे वहां पहुंचे और उन्होंने पहले बलौदाबाजार जाने का रास्ता पूछा। इसके बाद बाइक सवार एक युवक ने शिव कुमार का मोबाइल फोन लूटने का प्रयास किया। जब शिव कुमार ने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने उसके सीने में चाकू मारकर हत्या कर दी। इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही एएसपी ग्रामीण, एएसपी क्राइम समेत एफएसएल की टीमें मौके पर पहुंचीं और जांच शुरू की गई।
