शवों को बोरे में भरकर डैम में फेंका…दो गुमशुदा युवकों की हत्या का पुलिस ने किया पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

जशपुर : जिले में दो गुमशुदा युवकों के हत्या मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए चार दिन के भीतर हत्या की गुत्थी सुलझा ली है. थाना तुमला अंतर्गत चौकी कोल्हेनझरिया क्षेत्र के ग्राम सेरमाटोली निवासी विलियम कुजूर (31) और दिलीप राम खड़िया (23) के शव पुलिस ने कागजपुड़ा डेम से बरामद किए हैं. मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है, जबकि चार अन्य आरोपी फरार हैं.

पुलिस के अनुसार दोनों युवक 12 दिसंबर 2025 से लापता थे. परिजनों की सूचना पर थाना तुमला में गुम इंसान दर्ज कर जांच शुरू की गई थी. पतासाजी के दौरान पुलिस को अहम सुराग मिले, जिसके आधार पर ग्राम डांगबंधी निवासी आयटू लोहार (30) को हिरासत में लिया गया. कड़ी पूछताछ में आरोपी ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया.

आरोपियों ने जंगली सूअर का शिकार करने के लिए जंगल के पास अरहर के खेत में अवैध रूप से बिजली का करंट तार बिछाया था. उसी दौरान जंगल की ओर गए विलियम कुजूर और दिलीप खड़िया करंट की चपेट में आ गए, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपियों ने साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से दोनों शवों को बोरे में भरकर कागजपुड़ा डेम में फेंक दिया.

आरोपी आयटू लोहार की निशानदेही पर पुलिस ने डेम से दोनों शव बरामद कर पोस्टमार्टम कराया. प्रारंभिक पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण करंट से झुलसना बताया गया है. पुलिस ने थाना तुमला में आरोपियों के विरुद्ध बीएनएस की धारा 105, 238 व 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है. गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. फरार चार आरोपियों की पहचान कर ली गई है, जिनकी तलाश जारी है.
इस संबंध में ASP अनिल कुमार सोनी ने बताया कि जंगली सूअर के शिकार के लिए बिछाए गए करंट तार से दोनों युवकों की मौत हुई थी और आरोपियों ने शव छिपाने की कोशिश की. शेष फरार आरोपियों को भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *