रायपुर। रायपुर पुलिस ने माना बाईपास क्षेत्र में हुई लूट की सनसनीखेज घटना का खुलासा करते हुए हिस्ट्रीशीटर सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त की गई है। यह कार्रवाई एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट तथा थाना माना पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई।
पुलिस के अनुसार, प्रार्थी गोपी साहू ने थाना माना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 16 दिसंबर 2025 को वह हाईवा वाहन क्रमांक CG 07 DB 8082 से राजिम की ओर रेत लेने जा रहा था। इसी दौरान माना बाईपास में वाहन साइड में लगाकर नीचे उतरते समय मोटरसाइकिल पर सवार दो अज्ञात युवकों ने उसे रोक लिया। आरोपियों ने अश्लील गाली-गलौच करते हुए हाथ-मुक्कों और किसी धातु से मारपीट की तथा उसकी जेब से नगद राशि, मोबाइल फोन, हेडफोन, पर्स और हाईवा वाहन की चाबी लूटकर फरार हो गए।
पुलिस ने पीड़ित से विस्तार से पूछताछ की और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। साथ ही मुखबिर तंत्र सक्रिय कर आरोपियों के हुलिए और वारदात में प्रयुक्त दोपहिया वाहन के बारे में सूचनाएं जुटाई गईं। जांच के दौरान मिली अहम जानकारी के आधार पर पुलिस ने चेतन मंडावी और हितेश कुमार साहु उर्फ हित्तु को हिरासत में लिया। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों ने लूट की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से लूटा गया मोबाइल फोन और घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जब्त कर ली।
पुलिस ने बताया कि आरोपी चेतन मंडावी जिला धमतरी के थाना सिटी कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है और वर्तमान में धमतरी जिले से जिला बदर चल रहा है। उसके खिलाफ बलवा, लूट, मारपीट, जुआ एक्ट, आगजनी और आर्म्स एक्ट सहित करीब 22 आपराधिक मामले दर्ज हैं। इस लूटकांड में उसकी संलिप्तता से क्षेत्र में अपराध की पुनरावृत्ति पर अंकुश लगाने में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है।
दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना माना में अपराध क्रमांक 344/25, धारा 309(4) बीएनएस के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है। रायपुर पुलिस ने स्पष्ट किया है कि हिस्ट्रीशीटर और संगठित अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान जारी रहेगा और आमजन की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
