वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ाया फर्जी बीएसएफ जवान, कार पर लिखवा रखा था पुलिस, दिखाया फेक आईडी

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

दुर्ग : जिला पुलिस ने 20 दिसंबर को ग्रीन चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने फर्जी बीएसएफ जवान को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी का नाम सिमरनजीत है, जो पंजाब का रहने वाला है. वह दुर्ग में किराए के मकान से रह रहा था. उसने अपना खुद का फर्जी पहचान पत्र बनवाया है और अपनी कार में पुलिस लिखवाया है.

वाहन चेकिंग के दौरान पकड़ाया फर्जी बीएसएफ जवान

मोहन नगर थाने में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक अपनी पेट्रोलिंग टीम के साथ ग्रीन चौक दुर्ग में आने-जाने वाले दोपहिया और चारपहिया वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान पेट्रोलिंग स्टाफ ने सिंधिया नगर दुर्ग की ओर से आ रही डिजायर कार (क्रमांक CG 07 CR 9095) को रोककर जांच की.

कार पर लिखवा रखा था पुलिस, दिखाया फेक आईडी

वाहन चालक से नाम-पता पूछने पर उसने अपना नाम सिमरनजीत सिंह निवासी सुंदरनगर मीराकोट चौक एयरपोर्ट रोड, थाना कम्बोज, जिला अमृतसर बताया. वर्तमान में वह सिंधिया नगर स्थित सेंगर हाउस, दुर्ग में किराये के मकान में रहना बता रहा था. आरोपी ने खुद को बीएसएफ में पदस्थ होना बताया और पुलिस को एक बीएसएफ का आईडी कार्ड दिखाया. आरोपी वाहन चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है.

मामले की सूचना संबंधित मजिस्ट्रेट को भेज दी गई है. पुलिस अब यह भी जांच कर रही है कि आरोपी कब से फर्जी पहचान के सहारे घूम रहा था और कहीं उसने किसी अन्य वारदात को अंजाम तो नहीं दिया है.

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *