मामूली विवाद में बेटे ने पिता की कर दी बेरहमी से हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के बस्तर जिले से रिश्तों को शर्मसार कर देने वाली एक सनसनीखेज और दर्दनाक घटना सामने आई है। बस्तर जिला के कोड़ेनार थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बास्तानार में एक बेटे ने गुस्से में आकर अपने ही पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मृतक की पहचान जोगो गावडे के रूप में हुई है, जो शराब पीने का आदी था। बताया जा रहा है कि बीते शुक्रवार की सुबह जोगो गावडे का अपने छोटे बेटे सोहन के साथ किसी बात को लेकर विवाद हो गया। पिता इस बात से नाराज था कि सोहन नियमित रूप से काम पर नहीं जाता और पढ़ाई को लेकर भी लापरवाही बरतता है। इसी बात को लेकर घर में कहासुनी शुरू हुई, जो धीरे-धीरे उग्र रूप लेती चली गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, विवाद के दौरान जोगो गावडे ने गुस्से में आकर छोटे बेटे सोहन को मारने के लिए उसके पीछे दौड़ना शुरू कर दिया। पिता के इस आक्रामक व्यवहार से छोटे भाई और बहन डर गए। स्थिति को बिगड़ता देख बड़े बेटे असलू गावडे ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, ताकि छोटे भाई और बहन को पिता के गुस्से से बचाया जा सके। लेकिन बीच-बचाव के दौरान ही मामला और ज्यादा हिंसक हो गया। बताया जा रहा है कि पिता और बड़े बेटे के बीच कहासुनी देखते ही देखते हाथापाई में बदल गई।

इसी दौरान गुस्से से तमतमाए असलू गावडे ने घर के पास जल रहे चूल्हे से एक भारी जलती हुई लकड़ी उठाई और अपने पिता के सिर पर जोरदार वार कर दिया। वार इतना जबरदस्त था कि जोगो गावडे के सिर में गंभीर चोट आई और वह लहूलुहान होकर मौके पर ही गिर पड़ा। परिजनों ने आनन-फानन में घायल जोगो गावडे को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज डिमरापाल ले जाया।

डॉक्टरों ने उसे बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन सिर के अंदरूनी हिस्से में गंभीर चोट लगने के कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जैसे ही मौत की खबर गांव पहुंची, पूरे इलाके में मातम पसर गया और लोग स्तब्ध रह गए। घटना की सूचना मिलते ही कोड़ेनार थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने आरोपी बेटे असलू गावडे को हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *