रायपुर : प्रदेश में सुशासन सप्ताह के अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा जनहित को सर्वोपरि रखते हुए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में पारदर्शी, संवेदनशील और जवाबदेह शासन की दिशा में निरंतर पहल की जा रही है। इस अभियान का उद्देश्य जनसमस्याओं का त्वरित समाधान कर शासन की योजनाओं का लाभ अंतिम व्यक्ति तक पहुँचाना है।
समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों, वृद्धजनों एवं जरूरतमंद वर्गों के लिए विशेष कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं। समाज कल्याण मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि सुशासन सप्ताह के दौरान प्राप्त प्रत्येक आवेदन पर संवेदनशीलता के साथ त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जा रही है, ताकि पात्र हितग्राहियों को समय पर सहायता मिल सके।
सूरजपुर जिले में समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों को उनकी आवश्यकता के अनुसार सहायक उपकरण उपलब्ध कराए गए। जनपद पंचायत सूरजपुर के ग्राम कमलपुर निवासी 70 प्रतिशत अस्थि बाधित श्री करमु सारथी को ट्राईसाइकिल, जनपद पंचायत रामानुजनगर के ग्राम अगस्तपुर निवासी 90 प्रतिशत श्रवण बाधित बालक धरमवीर राजवाड़े को श्रवण यंत्र तथा जनपद पंचायत भैयाथान के ग्राम भरवाही निवासी 70 प्रतिशत दिव्यांग बालक जुलकर नैध को व्हीलचेयर प्रदान की गई। आवेदन प्राप्त होते ही तत्काल कार्यवाही कर उपकरण वितरण सुनिश्चित किया गया, जिससे हितग्राहियों में प्रसन्नता देखी गई।
मुख्यमंत्री श्री साय ने कहा है कि सुशासन सप्ताह के माध्यम से शासन और जनता के बीच विश्वास को और मजबूत किया जा रहा है। दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण उपलब्ध कराना उन्हें आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। वहीं, मंत्री श्रीमती राजवाड़े ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रदेश के प्रत्येक जिले में सूरजपुर जैसे त्वरित और संवेदनशील कार्यों को आदर्श के रूप में अपनाया जाए।
उपकरण पाकर हितग्राहियों ने शासन-प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि इस सहायता से उनके दैनिक जीवन में सकारात्मक बदलाव आएगा तथा वे सम्मानजनक एवं आत्मनिर्भर जीवन की ओर अग्रसर हो सकेंगे।
