कृषक उन्नति योजना ने बदली प्रगतिशील कृषक हेमंत राजपूत की तकदीर

Featured Latest खरा-खोटी

रायपुर : शासन की योजनाओं का लाभ लेकर प्रदेश के किसान खेती-किसानी के उन्नत तौर-तरीके अपना रहे हैं, जिससे किसानों को फायदा हो रहा है। ऐसे ही एक कृषक जिला बेमेतरा के ग्राम उमरावनगर के प्रगतिशील कृषक श्री हेमंत कुमार राजपूत के जीवन में कृषक उन्नति योजना एक वरदान सिद्ध हुई है। राज्य शासन की इस महत्वाकांक्षी एवं किसान-हितैषी योजना ने न केवल उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूती प्रदान की, बल्कि उनके परिवार के जीवन स्तर में भी उल्लेखनीय सुधार लाया है।

शासन द्वारा प्रदत्त 2.32 लाख रुपये की अनुदान राशि का श्री राजपूत ने पूरी पारदर्शिता, विवेक और दूरदर्शिता के साथ सदुपयोग कर एक सशक्त उदाहरण प्रस्तुत किया है। प्राप्त अनुदान राशि से श्री राजपूत ने सर्वप्रथम अपने अधूरे मकान के निर्माण कार्य को पूर्ण कराया। पक्के एवं सुरक्षित आवास के निर्माण से उनके परिवार को अब स्थायी, सुरक्षित और सम्मानजनक जीवन प्राप्त हुआ है। पहले जहां कच्चे मकान के कारण मौसम की मार और असुरक्षा की स्थिति बनी रहती थी, वहीं अब पक्के मकान ने उनके परिवार को आत्मविश्वास और सामाजिक सम्मान प्रदान किया है। यह परिवर्तन उनके जीवन में स्थायित्व और संतोष का कारण बना है।

इसके साथ-साथ श्री राजपूत ने अनुदान राशि का उपयोग कृषि कार्यों को सुदृढ़ करने के लिए भी किया। उन्होंने अपने खेतों में पम्प की स्थापना कराई, जिससे वर्षों से चली आ रही सिंचाई की समस्या का स्थायी समाधान हो सका। पम्प स्थापना के बाद अब उन्हें समय पर एवं पर्याप्त मात्रा में सिंचाई सुविधा उपलब्ध हो रही है। इससे न केवल फसलों की गुणवत्ता में सुधार हुआ है, बल्कि उत्पादन क्षमता में भी उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है। सिंचाई सुविधा सुदृढ़ होने से श्री राजपूत अब कम समय और कम श्रम में अधिक क्षेत्र में खेती कर पा रहे हैं। इससे उनकी कृषि लागत में कमी आई है और फसल उत्पादन बढ़ने से उनकी आय में निरंतर वृद्धि हो रही है। बेहतर उत्पादन के कारण अब वे बाजार में अपनी उपज उचित मूल्य पर बेच पा रहे हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पहले की तुलना में कहीं अधिक सुदृढ़ हो गई है।

आज श्री हेमंत कुमार राजपूत आत्मनिर्भर बनकर अपने परिवार का भरण-पोषण बेहतर ढंग से कर रहे हैं। साथ ही वे गांव के अन्य किसानों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बन चुके हैं। उनकी सफलता को देखकर ग्राम उमरावनगर के अनेक कृषक शासकीय योजनाओं के प्रति जागरूक हो रहे हैं और उनका लाभ लेने के लिए आगे आ रहे हैं। श्री राजपूत की यह सफलता इस बात का सशक्त प्रमाण है कि यदि शासकीय योजनाओं का सही दिशा में, ईमानदारी और समझदारी के साथ उपयोग किया जाए, तो ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक, सामाजिक एवं जीवनस्तर से जुड़े व्यापक और स्थायी विकास संभव हैं। कृषक उन्नति योजना ने न केवल श्री हेमंत कुमार राजपूत के जीवन को नई दिशा दी है, बल्कि उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम, सामाजिक रूप से सम्मानित और भविष्य के प्रति आशान्वित भी बनाया है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *