बिलासपुर : बिलासपुर जिले के सकरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजार पारा के पास स्थित राजीम तालाब में एक अधेड़ की डूबने से मौत का मामला सामने आया है।
मिली जानकारी के अनुसार, मृतक ने पहले तालाब के पास शराब पी, इसके बाद नशे की हालत में तालाब में छलांग लगा दी, लेकिन बाहर नहीं निकल सका। सुबह के समय लोगों ने तालाब में शव तैरता देखा, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही सकरी पुलिस मौके पर पहुंची और एसडीआरएफ की टीम की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला गया।
प्रारंभिक पूछताछ में मृतक की पहचान सकरी निवासी भुजबळ दास के रूप में हुई है। पुलिस ने बताया कि मृतक शराब पीने का आदी था। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कर मर्ग कायम कर लिया है और पूरे मामले की जांच कर रही है।
