सक्ती। जिले के डभरा थाना क्षेत्र के ठनगन गांव में शिक्षक अनिल भार्गव की संदिग्ध मौत के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। शिक्षक की मौत सामान्य नहीं थी बल्कि उनकी पत्नी ने ही हत्या की थी। शराब पीने की आदत से तंग आकर पत्नी ने हत्या की वारदात को अंजाम दिया। 18 दिसंबर की रात जब शिक्षक घर पहुंचे, तब पत्नी ने उन्हें धक्का दे दिया, जिससे वे मुंह के बल बाजबट में जा गिरे। गिरने से उनकी नाक और मुंह से बहुत अधिक खून निकलने लगा। इसके बाद पत्नी ने मृतक को घर के बेड पर लिटाकर कंबल से ढक दिया। 19 दिसंबर की सुबह पुलिस को बेड पर शव मिलने की सूचना दी गई, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
फॉरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल की जांच की, जिसमें हत्या की पुष्टि हुई। जांच में हत्यारा कोई और नहीं, बल्कि पत्नी सीमा भार्गव ही निकली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
दरअसल, 19 दिसंबर की सुबह पुलिस को सूचना मिली कि ठनगन गांव में एक घर के कमरे में शिक्षक का शव बेड पर पड़ा है। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। जांच के दौरान फॉरेंसिक टीम ने हत्या की आशंका जताई, जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू की।
पूछताछ के दौरान मृतक की पत्नी से कड़ाई से पूछताछ की गई, तब हत्या का खुलासा हुआ। आरोपी पत्नी ने बताया कि पति के शराब पीकर घर आने और गाली-गलौज करने से वह तंग आ चुकी थी। 18 दिसंबर को जब पति घर आए, तब उसने जोर से धक्का दिया, जिससे वे गिर गए और नाक व मुंह से खून निकलने लगा। किसी को शक न हो, इस सोच के साथ उसने शव को बेड पर लिटाकर कंबल से ढक दिया और अगले दिन शव मिलने की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने आरोपी पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
