बिलासपुर : बिलासपुर पुलिस ने देशी कट्टा दिखाकर पेट्रोल पंपों में लूट करने वाले अंतरजिला गिरोह के 3 सदस्यों को गिरफ्तार किया, पुलिस ने इनके कब्जे से दो मोटरसाइकिल, जिनमें एक चोरी की पल्सर थी, एक देशी कट्टा व कारतूस, धारदार चाकू, 2500 रुपये नकद और तीन मोबाइल फोन बरामद किए। इस कार्रवाई मे एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ए.सी.सी.यू.) बिलासपुर और संबंधित थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई अहम रही।
मामला थाना रतनपुर क्षेत्र का है, जहां 11 जनवरी 2026 की रात ग्राम जाली स्थित बी.बी. पेट्रोल पंप में तीन अज्ञात युवक पल्सर मोटरसाइकिल से पहुंचे। पेट्रोल भरवाने के बाद जब सेल्समैन बसंत कुमार कैवर्त ने पैसे मांगे, तो आरोपियों ने रिवॉल्वर जैसे हथियार का भय दिखाकर करीब 15 हजार रुपये लूट लिए और फरार हो गए। इस वारदात को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी के निर्देश पर पुलिस टीम ने घटनास्थल और आसपास के 200 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। तकनीकी साक्ष्य और स्थानीय सूचना तंत्र के आधार पर पुलिस ने बेलतरा क्षेत्र के पास घेराबंदी कर वेद प्रकाश वैष्णो, अभिषेक प्रजापति और कपिल पटेल को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में आरोपियों ने रतनपुर के अलावा चैतमा (जिला कोरबा) के पेट्रोल पंप और पाली क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी डीलर से लूट की घटनाओं को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस ने इनके कब्जे से दो मोटरसाइकिल, जिनमें एक चोरी की पल्सर थी, एक देशी कट्टा व कारतूस, धारदार चाकू, 2500 रुपये नकद और तीन मोबाइल फोन बरामद किए। मुख्य आरोपी वेद प्रकाश वैष्णो पूर्व में मोटरसाइकिल चोरी के मामले में जेल जा चुका है। आरोपियों के खिलाफ थाना रतनपुर में अपराध क्रमांक 33/2026 धारा 309(4), 3(5) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है, वहीं पाली थाना कोरबा में भी इनके विरुद्ध अन्य प्रकरण दर्ज हैं।
