गांजा तस्करी का बड़ा खुलासा, दो अंतर्राज्यीय तस्करो से 4 करोड़ 75 लाख का गांजा बरामद

Featured Latest छत्तीसगढ़ जुर्म

महासमुंद  : महासमुंद जिले में एन्टी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और कोमाखान पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में दो अंतर्राज्यीय तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं। आरोपियों के कब्जे से 950 किलो गांजा बरामद किया गया है, जिसकी बाजार कीमत करीब 4 करोड़ 75 लाख रुपए बताई जा रही है।

गांजा तस्करी में प्रयुक्त आईचर ट्रक भी जब्त किया गया है, जिसकी कीमत लगभग 15 लाख रुपए  है। इसके साथ मोबाइल फोन और नकद रकम भी बरामद की गई है। कुल मिलाकर पुलिस ने लगभग 4 करोड़ 90 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की है।

पुलिस के अनुसार आरोपी महाराष्ट्र के रहने वाले हैं और लंबे समय से अंतर्राज्यीय तस्करी में शामिल थे। मामले में End to End इन्वेस्टिगेशन के तहत फॉरवर्ड और बैकवर्ड लिंक खंगालने के लिए विशेष टीमें रवाना कर दी गई हैं, ताकि पूरे नेटवर्क को ध्वस्त किया जा सके।

गौरतलब है कि बीते 15 दिनों में ही जिले में 1831 किलो से अधिक गांजा, जिसकी कीमत 9 करोड़ 15 लाख रुपए से ज्यादा है, जब्त किया जा चुका है।

लोगों को शेयर करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *